Israel destroyed Gaza: कल 7 अक्टूबर को पिछले साल इसी दिन हमास ने इजरायल पर हमला किया था और इस हमले में 1200 इजरायली मारे गए थे.
इजरायल-गाजा युद्ध को कल एक साल पूरा हो जाएगा.
Israel destroyed Gaza:अब भी इजरायल अपने बंधकों को हमास से छुड़ा नहीं पाया है.ये वो बंधक हैं जिन्हें हमास ने पिछले साल 7 अक्तूबर को हमले के बाद अगवा किया था.
इसके बाद से इजरायल ने भी बदला लेने की ठान ली
और आजतक भी दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति है.
गाजा पर इजरायल ने लगभग हर दिन हमले किए हैं
और अब तक 41,788 लोगों को मार डाला है.
इसमें हमास के लोग तो हैं ही लेकिन साथ ही आम नागरिक भी शामिल हैं.
इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.
इस पूरे साल गाजा के लोगों ने ऐसी ही बमबारी देखी है.
जब एक साल पूरा हुआ तो फिर से इजरायल ने गाजा पर बम गिराए जिसमें 18 लोगों की जान गई.
हालांकि, बड़ी बात ये है कि 41,788 लोगों की जान लेने के बाद भी इजरायल अपने मकसद में पूरी तरह कामयाब नहीं हो पाया है.
हालांकि, नेतन्याहू कह रहे हैं कि हमास करीब-करीब खत्म हो चुका है.