Nayab Singh Saini Oath Ceremony: हरियाणा में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद गुरुवार (17 अक्टूबर) को नायब सिंह सैनी हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे.
इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के अलावा अन्य लोग भी शामिल होंगे.
Nayab Singh Saini Oath Ceremony:नायब सिंह सैनी (54) ने बुधवार को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की,अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया.
और पंचकूला में पार्टी कार्यालय में आयोजित एक बैठक में बीजेपी विधायक दल के नेता के रूप में सर्वसम्मति से चुने.
पंचकूला में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah, Defence Minister Rajnath Singh, Assam CM Himanta Biswa Sarma, Gujarat CM Bhupendra Patel and other CMs, Deputy CMs, Union Ministers, NDA leaders present at the swearing-in ceremony of Haryana CM-designate Nayab Singh Saini, in Panchkula pic.twitter.com/mDQ6OLvOjy
— ANI (@ANI) October 17, 2024
पीएम मोदी और अमित शाह के अलावा राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा (भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष) सहित कई केंद्रीय मंत्री, कई राज्यों के मुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi reaches Dussehra Ground in Sector 5, Panchkula, for the swearing-in ceremony of Haryana CM-designate Nayab Singh Saini and the new Haryana government pic.twitter.com/pycGFJoZMY
— ANI (@ANI) October 17, 2024
हरियाणा में पांच अक्टूबर को हुए चुनावों में भाजपा ने 90 सदस्यीय विधानसभा में 48 सीट जीतकर
राज्य में ऐतिहासिक तीसरा कार्यकाल हासिल किया.
वहीं कांग्रेस ने 37 सीट पर जीत दर्ज की.
हरियाणा में लगातार तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने के साथ-साथ सैनी दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
पार्टी नेताओं ने कहा कि इस बड़े कार्यक्रम में लगभग 50,000 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.
हरियाणा में नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में मंत्री बनने के लिए विधायक मंच पर पहुंचे
1. बरवाला के विधायक रणबीर गंगवा
2. नरवाना के विधायक कृष्ण बेदी
3. इसराना के विधायक कृष्णलाल पंवार
4. रादौर के विधायक श्याम सिंह राणा
5. अटेली की विधायक आरती राव
6. तोशाम की विधायक श्रुति चौधरी
7. गोहाना के विधायक डा. अरविंद शर्मा
8. अंबाला छावनी के विधायक अनिल विज
9. पानीपत ग्रामीण के विधायक महिपाल ढांडा
10. फरीदाबाद के विधायक विपुल गोयल
11. तिगांव के विधायक राजेश नागर
12. पलवल के विधायक गौरव गौतम
13. बादशाहपुर के विधायक राव नरबीर