Rishabh Pant को दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज क्यों किया?

0
43
Rishabh Pant

Rishabh Pant: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले अपने कप्तान ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया. दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को रिलीज क्यों किया?

इसके पीछे तमाम कयास लगते रहे, लेकिन अब इससे जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आ रही है.

Rishabh Pant:अब एक हालिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि दिल्ली कैपिटल्स और ऋषभ पंत के रास्ते क्यों अलग हुए?

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली कैपिटल्स के नए कोचिंग स्टाफ से ऋषभ पंत खुश नहीं थे.

पिछले दिनों दिल्ली कैपिटल्स ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर हेमंग बदानी को अपना हेड कोच बनाया.

वेनुगोपाल राव को डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट बनाया.

पीटीआई की रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि दिल्ली कैपिटल्स के नए कोचिंग स्टाफ से ऋषभ पंत नाखुश थे, जिसके बाद उन्होंने अलग होने का फैसला किया.

इस रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ऋषभ पंत पैसों के बजाय दिल्ली कैपिटल्स की रणनीति से खुश नहीं थे.

Rishabh Pant:हेमंग बदानी को हेड कोच और वेनुगोपाल राव को डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट बनाने के फैसले ने ऋषभ पंत को नाराज कर दिया.

हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को मनाने की कोशिश की, लेकिन दोनों के बीच बात बनी नहीं.

अब ऋषभ पंत मेगा ऑक्शन का हिस्सा होंगे.

ऐसा माना जा रहा है कि मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत पर पैसों की बारिश हो सकती है.

आईपीएल 2026 सीजन में पहली बार ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले.

इसके बाद वह लगातार दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते रहे,

लेकिन इस बार मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने अपने कप्तान को रिटेन नहीं करने का फैसला किया.

गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग थे, लेकिन अब उन्होंने पंजाब किंग्स का रूख कर लिया.

पंजाब किंग्स ने रिकी पोंटिंग को अपना हेड कोच बनाया.

वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने रिकी पोंटिंग की जगह हेमंग बदानी को हेड कोच बनाया.

जबकि वेनुगोपाल राव को डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट बनाया.

इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली थे.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here