UP Bypolls 2024: सीएम योगी आदित्यनाथ का नारा ‘बंटोगे तो कटोगे’ बीते कई दिनों से चर्चा का केंद्र बना हुआ है. हालांकि अब बीजेपी के तमाम नेता इस नारे से किनारा करने लगे हैं.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी मुख्यमंत्री के इस नारे से पूरी तरह अलग कर लिया है.
उन्होंने स्पष्ट कहा है कि यह बीजेपी का नारा नहीं है.
UP Bypolls 2024: केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘किसी विषय के संदर्भ में कही गई बात को कतई नारा नहीं मानना चाहिए. ना ही इस बारे में मीडिया को चिंता करनी चाहिए.
ऐसे नारों को लेकर चिंता राहुल गांधी, अखिलेश यादव और असदुद्दीन ओवैसी को होनी चाहिए.
बंटोगे तो कटोगे यह कोई ऐसा नारा नहीं है
. हमारी पार्टी के सर्वोच्च नेता नरेंद्र मोदी ने नारा दिया है- एक हैं तो सेफ हैं.’
डिप्टी सीएम ने कहा कि इसके साथ ही सबका साथ सबका विकास का नारा दिया है.
विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत, संगठित भारत, श्रेष्ठ भारत और एक भारत का नारा दिया है.
बंटोगे तो कटोगे के नारे से सहमति के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसी सवाल के जवाब में कही गई बात की लाइन नारा नहीं होती है.
योगी आदित्यनाथ हमारे मुख्यमंत्री हैं.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उन्होंने बटोगे तो कटोगे का नारा किस संदर्भ में किस जगह दिया,
क्यों दिया, इस बारे में मेरा बोलना उचित नहीं है.
लेकिन यह जरूर कहना चाहूंगा कि हमारे नेता और सीएम योगी के नेता और हम सब के सर्वोच्च नेता पीएम नरेंद्र मोदी हैं.
उन्होंने एक ही नारा दिया है कि हम एक हैं तो सेफ हैं.
इसके अलावा सबका साथ सबका विकास का नारा दिया.
उन्होंने कहा कि हम सब कार्यकर्ता उसी नारे के साथ जुड़े हुए हैं.
हमारे मुख्यमंत्री भी पीएम नरेंद्र मोदी के एक हैं तो सेफ हैं, के नारे को अपने हर भाषण में बोलते हैं.
लेकिन आप लोग सिर्फ उस नारे के बारे में बोलते हैं जो नारा अखिलेश यादव को अच्छा लगता है.
अखिलेश यादव की साइकिल पंचर हो चुकी है. उनका सूर्य अस्त हो गया है.
उनकी नाव में बहुत बड़ा छेद हो गया है और उनकी नाव डूबने जा रही है.