Eknath shinde आखिरकार मान गए, देवेंद्र फडणवीस की सरकार में बनेंगे डिप्टी CM

0
29
Eknath shinde deputy CM

Eknath shinde deputy CM:महाराष्ट्र में महायुति की देवेंद्र फडणवीस सरकार का गठन गुरुवार 5 दिसंबर को होने जा रहा है.

एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने राज्यपाल राधाकृष्णनन के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया.

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस खत्म होने के बाद डिप्टी CM को लेकर भी सस्पेंस खत्म हो गया है.

सूत्रों के मुताबिक, एकनाथ शिंदे आखिरकार मान गए हैं.

वह गुरुवार को डिप्टी CM पद की शपथ लेने को तैयार हो गए हैं.

यह भी पढ़ें:Devendra Fadnavis बनेंगे सीएम बीजेपी का ऐलान

राज्यपाल को सरकार बनाने के लिए जरूरी विधायकों का समर्थन पत्र सौंपने के बाद महायुति के तीनों नेता मीडिया से मुखातिब हुए.

Eknath shinde deputy CM: प्रेस कॉन्फ्रेंस में फडणवीस ने शिंदे से सरकार में शामिल होने की गुजारिश की थी. शिंदे ने फैसला लेने के लिए शाम तक का इंतजार करने को कहा था.

यह पूछे जाने पर कि क्या वह खुद और राकांपा प्रमुख अजित पवार भी गुरुवार को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, शिवसेना प्रमुख ने कहा कि शाम तक इंतजार करें.

सूत्रों के अनुसार एकनाथ शिंदे डिप्टी CM पद की शपथ लेने को तैयार हो गए हैं.

शिंदे को धन्यवाद देते हुए फडणवीस ने कहा कि मैंने एकनाथ शिंदे से कैबिनेट में बने रहने का अनुरोध किया था. मुझे उम्मीद है कि वह ऐसा करेंगे.

मुख्यमंत्री पद हमारे बीच सिर्फ एक तकनीकी समझौता है. हम निर्णय लेने के लिए साथ रहे हैं और ऐसा करना जारी रखेंगे.

देवेंद्र फडणवीस को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया.

ये साफ हो गया कि अब अगले सीएम फडणवीस ही होंगे.

एकनाथ शिंदे से जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण कल है,

वो उस समय तक फैसला ले लेंगे.

उनके इस जवाब ने फिर सस्पेंस बना दिया था.

हालांकि, अब एकनाथ शिंदे ने अपना फैसला साफ कर दिया है

और यह दिखा दिया है कि अब कोई नाराजगी की बात नहीं है.

एकनाथ शिंदे ने 27 नवंबर को बड़ा त्याग कर दिया. उन्होंने महाराष्ट्र के CM पद का दावा छोड़ दिया.

Eknath shinde ने कहा, “मैंने कभी भी अपने आप को मुख्यमंत्री नहीं समझा. मैंने हमेशा आम आदमी बनकर काम किया.

राज्य को चलाने के लिए केंद्र सरकार का साथ जरूरी है.

मुझे पद की लालसा नहीं है. हम लड़ने वाले लोग नहीं हैं.

हम काम करने वाले लोग हैं. सरकार बनाने में हम अड़चन नहीं बनेंगे.”

हालांकि, सूत्रों की मानें तो एकनाथ शिंदे गृहमंत्रालय का पद चाहते हैं.

इसलिए वो अपनी ‘चुप्पी’ के जरिए बीजेपी पर दबाव बना रहे हैं.

अगर मंत्रालयों के बंटवारे में पेंच फंसता है तो दिल्ली में फिर बैठक हो सकती है.

शिंदे ने कहा कि ढाई साल पहले, फडणनवीस ने मुख्यमंत्री बनने के लिए मेरे नाम की सिफारिश की थी.

इस बार हम मुख्यमंत्री बनने के लिए उनके नाम की सिफारिश करते हैं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here