सलमान खान की शूटिंग सेट पर घुसा संदिग्ध, सुरक्षा में बड़ी चूक गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर दी धमकी!

0
25
Salman Khan Security Breach

Salman Khan Security Breach: बॉलीवुड के ‘दबंग’ सुपरस्टार की शूटिंग साइट पर एक अनजान शख्स घुस गया.सलमान खान की सुरक्षा में बड़ी चूक होती नजर आ रही है.

जब उससे पूछताछ की गई तो शख्स ने लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर धमकाने की कोशिश की.

Salman Khan Security Breach:सलमान खान की शूटिंग साइट पर व्यक्ति अवैध तरीके से घुस गया था.

पूछताछ करने पर शख्स ने कहा- ‘बिश्नोई को बोलूं क्या.’

सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध शख्स को पूछताछ के लिए शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन ले जाया गया है.

बता दें कि सलमान खान के करीबी दोस्त और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की

इसी साल 12 अक्टूबर को हत्या कर दी गई थी.

इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी.

जिसके बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.

सुपरस्टार को सरकार की तरफ से Y प्लस कैटिगिरी की सुरक्षा मिली हुई है.

उनके घर के बाहर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं.

सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं.

हालांकि धमकियों के बीच भी सलमान खान ने अपना काम जारी रखा है.

जहां पहले वे टाइट सिक्योरिटी के बीच अपने रिएलिटी शो बिग बॉस 18 की शूटिंग पर लौटे थे,

तो वहीं उन्होंने सिंघम अगेन के लिए कैमियो भी शूट किया था.

इसके साथ ही सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर की शूटिंग भी जारी रखी है.

सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई के बीच काला हिरण शिकार को लेकर विवाद है.

सुपरस्टार पर आरोप है कि अपनी एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने उस काले हिरण का शिकार किया था जिसे बिश्नोई समाज पूजता है.

लॉरेंस बिश्नोई ने कई बार कहा है कि अगर सलमान खान बिश्नोई समाज के मंदिर में जाकर माफी मांग ले तो वो उन्हें माफ कर देगा.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here