Delhi AAP second list :दिल्ली चुनाव के लिए ‘आप’ ने तैयारियां तेज, मनीष सिसोदिया की सीट बदली

0
39
AAP Candidates Second List

 Delhi AAP second list:दिल्ली विधानसभा चुनाव आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची आज (9 दिसंबर) जारी कर दी. दिल्ली में विधानसभा के चुनाव फरवरी में कराए जा सकते हैं,

इससे पहले अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली ‘आप’ ने तैयारियां तेज कर दी हैं.

इसी कवायद के तहत प्रत्याशियों की एक और सूची आ गई है. इसमें 20 कैंडिडेट उतारे गए हैं.

AAP Candidates Second List: दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने 20 उम्‍मीदवारों की दूसरी लिस्‍ट जारी कर दी है. पटपड़गंज विधानसभा सीट से अवध ओझा को चुनाव मैदान में उतारा गया है.

ये बहुत हैरान करने वाला है. इस सीट से पहले मनीष सिसोदिया ने चुनाव लड़ा था.

मनीष सिसोदिया को इस बार दक्षिण दिल्‍ली की जंगपुरा विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है.

इसके अलावा नरेला सीट से दिनेश भारद्वाज, तिमारपुर से सुरेंद्र पाल सिंह और पालम से जोगिंदर सोलांकी को टिकट दी गई है.

दूसरी लिस्ट में हाल ही में आप में शामिल हुए कई चेहरों को भी पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है.

इसमें जितेंद्र सिंह शंटी का भी नाम शामिल है.

उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट

1. नरेला- दिनेश भारद्वाज
2. तिमारपुर- सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू
3. आदर्श नगर- मुकेश गोयल
4. मुंडका- जसबीर कराला
5. मंगोलपुरी- राकेश जाटव धर्मरक्षक
6. रोहिणी- प्रदीप मित्तल
7. चांदनी चौक- पुनर्दीप सिंह साहनी (सैबी)
8. पटेल नगर- प्रवेश रतन
9. मादीपुर- राखी बिड़लान
10. जनकपुरी- प्रवीण कुमार
11. बिजवासन- सुरेंद्र भारद्वाज
12. पालम- जोगिंदर सोलंकी
13. जंगपुरा- मनीष सिसौदिया
14. देवली- प्रेम कुमार चौहान
15. त्रिलोकपुरी- अंजना पारचा
16. पटपड़गंज- अवध ओझा
17. कृष्णा नगर- विकास बग्गा
18. गांधी नगर- नवीन चौधरी (दीपू)
19. शाहदरा- पदमश्री जितेंदर सिंह शंटी
20. मुस्तफाबाद- आदिल अहमद खान

‘आप’ ने नवंबर में पहली सूची जारी की थी, जिसमें 11 प्रत्याशियों को मौका दिया था.

इनमें से छह ऐसे नेता हैं जो हाल के समय में कांग्रेस या फिर बीजेपी छोड़कर केजरीवाल की पार्टी में शामिल हुए हैं, जबकि तीन निवर्तमान विधायकों को टिकट दिया गया.

वहीं तीन ऐसे प्रत्याशी हैं जो पिछला चुनाव हार गए थे.

फिर भी ‘आप’ ने उनपर भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दिया है.

अनिल झा, बीबी त्यागी, वीर सिंह धींगान, ब्रह्म सिंह तंवर, जुबैर चौधरी और सोमेश शौकीन ने हाल ही में ‘आप’ ज्वाइन की थी.

अपने पुराने नेताओं की जगह केजरीवाल ने दूसरी पार्टी से आए नेताओं पर भरोसा जताया है.

पहली लिस्ट के 11 प्रत्याशी

1. छतरपुर से ब्रह्म सिंह तंवर को मिला मौका
2. किराड़ी से अनिल झा बनाए गए प्रत्याशी
3. विश्वास नगर से दीपक सिंघला को मिला टिकट
4. रोहतास नगर से सरिता सिंह को दिया गया टिकट
5. लक्ष्मी नगर से बीबी त्यागी हैं ‘आप’ प्रत्याशी
6. बदरपुर से राम सिंह पर जताया गया है भरोसा
7. सीलमपुर से जुबैर चौधरी को मिला टिकट
8. सीमापुरी से वीर सिंह धींगान को मिला मौका
9. घोंडा से गौरव शर्मा को ‘आप’ ने दिया टिकट
10. करावल नगर से मनोज त्यागी बनाए गए उम्मीदवार
11. मटियाला से सोमेश शौकीन पर जताया भरोसा

‘आप’ ने 2015 के शानदार प्रदर्शन को 2020 में भी बरकरार रखा.

हालांकि, इसकी सीटें कुछ कम तो हुईं फिर भी यह प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आई.

‘आप’ ने 2015 में 67 सीटें जीती थीं तो 2020 में 62 सीटें अपने नाम की.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here