CM Yogi on Ambedkar: अंबडेकर मुद्दे पर बचाव में आये मुख्यमंत्री योगी कहा दुष्प्रचार कर रही है कांग्रेस

0
61
Yogi government

CM Yogi on Ambedkar: कांग्रेस बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर को लेकर भ्रम फैला रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस दुष्प्रचार कर रही है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में मीडिया को संबोधित कर रहे थे.

CM Yogi on Ambedkar: गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर सियासत जारी है. विपक्ष की ओर से बयानों और बसपा के प्रदर्शन के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ सामने आए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में ही सर्वाधिक दलित और वंचितों की भलाई के लिए काम किया जा रहा है.

बाबा साहेब के पंच तीर्थ के विकास का काम बीजेपी की सरकारों ने किया है.

सीएम ने कहा कि इंग्लैड में जहां बाबा साहेब ने शिक्षा अर्जित की वहां भी उनका स्मारक बनाया.

ये बीजेपी ने बनवाए हैं और भारत में वंचितों और दलितों के अंदर एक सम्मान दिया.

आज जो काम पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार द्वारा निर्णय लिए जा रहे हैं,

हर एक परिवार को आवास की सुविधा हो, स्वास्थ्य बीमा देने का काम हो,

80 करोड़ लोगों को राशन उपलब्ध कराने का काम हो, ये सभी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बखूबी चल रहे हैं.

CM Yogi on Ambedkar: कांग्रेस का इतिहास तुष्टीकरण करने का

मुख्यमंत्री ने कहा कि दूसरी तरफ कांग्रेस जिसका इतिहास देश के अंदर भारत के दलितों और वंचितों का अपमान करना,

तुष्टिकरण के कारण दलित और वंचितों के अधिकारों से वंचित रखा.

पंडित नेहरू नहीं चाहते थे कि अंबेडकर संविधान सभा का हिस्सा बने.

कांग्रेस नहीं चाहती थी कि बाबा साहेब को ड्राफ्टिंग कमिटी के सदस्य बनाया जाए.

सीएम ने दावा किया कि पंडित नेहरू के द्वारा अंबेडकर को कोड़े मारने का चित्र पुस्तक में छापा गया

और इसका विरोध होने पर कपिल सिब्बल को माफी मांगनी पड़ी थी.

बता दें साल 2012 में यह कार्टून का मुद्दा उठा था और तब सिब्बल केंद्र सरकार में मंत्री थे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि UPA की सरकार में बाबा साहेब के चित्र को नेहरु जी कोड़े मारते हुये दिखे.

बाबा साहेब को कांग्रेस ने चुनाव में हराया.

अंबेडकर के विरोध में प्रचार करने गये पंडित नेहरू गए.

कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी की बाबा साहेब संसद में पहुंचे.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब का स्मारक नहीं बनने दिया.

सीएम ने कहा कि कांग्रेस को वांचितों दलितों की चिंता नहीं है.

वो सिर्फ मुसलमानों की चिंता करती है.

अंबेडकर जी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया था.

कांग्रेस की सरकार में PM कहते थे देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है.

क्या दलितों का अधिकार नहीं है?

विपक्ष के मन में विद्वेष की भावना- सीएम

गृहमंत्री के बयान सीएम ने कहा कि बयान को आधा अधूरा पेश कर के राजनीतिक रोटियां सेंकी जा रही हैं.

अपने किए पर पर्दा डालने के लिए इस तरह के काम कर रहे हैं.

दलितों और वंचितों के प्रति जो विद्वेष की भावना इनके मन में थी, ये आचरण आज भी कर रहे हैं.

सपा पर जुबानी हमला करते हुए सीएम ने कहा कि उनकी सरकार में सीएम ने कहा था कि सामाजिक न्याय से जुड़े पुरोधाओं के स्मारक को तोड़ दिया जायेगा भाषा विश्वविद्यालय का नाम कांशीराम से हटा दिया.

सहारनपुर मेडिकल कॉलेज से नाम हटा दिया.

अमित शाह के बयान को आधा अधूरा बयान दिखाकर समाज को गुमराह किया जा रहा है.

उत्तर प्रदेश के हर सरकारी अस्पतालों में बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर डबल इंजन की सरकार में लगी है.

संविधान दिवस का आयोजन भी प्रधानमंत्री मोदी ने शुरू किया है.

तमाम जनपदों से नाम हटा दिए गए.

ये लोग किस रूप में समाज को विभाजित करने के लिए राजनीति करना चाहते हैं.

आज़ादी के बाद देश का पहला दलित राष्ट्रपति बनता है.

ST महिला राष्ट्रपति बनती हैं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here