Air plane crashes: 24 घंटों में तीन घटनाएं जेजू एयर का विमान दर्घटनाग्रस्त, 179 लोगों की मौत

0
48
Air plane crashes

Air plane crashes: दुनिया में पिछले 24 घंटों के दौरान प्लेन से जुड़ी तीन घटनाएं सामने आई है,जिसमें फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी.

दक्षिण कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार को बड़ा विमान हादसा हुआ, जिसमें 179 लोगों की मौत हो गई.

बचाव कर्मी दो लोगों को हादसे वाली जगह से जिंदा निकाला.

Air plane crashes:योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार,दक्षिण कोरिया प्लेन हादसा मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुबह 9:07 बजे हुई जब जेजू एयर का विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गया.

मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बाड़ की दीवार से टकरा गया.

बैंकॉक से लौट रहे इस विमान में चालक दल के छह सदस्यों सहित कुल 181 लोग सवार थे.

इस विमान में दो यात्री थाईलैंड के तो बाकी दक्षिण कोरिया के थे.

अधिकारियों का संदेह है कि लैंडिंग गियर में खराबी शायद एक पक्षी के टकराने की वजह से हुई है, जो दुर्घटना का कारण बन सकती है.

इसे लेकर दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने उच्च अधिकारियों की इमरजेंसी बैठक भी बुलाई थी.

कनाडा में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

इससे पहले शनिवार देर रात को हैलिफैक्स एयरपोर्ट पर एयर कनाडा के एक विमान को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी.

PAL एयरलाइंस की फ्लाइट AC2259 शनिवार रात क्रैश होने से बाल-बाल बची.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लाइट में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

एक विमान में आई तकनीबी खराबी विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद फ्लाइट में आग लग गई.

लैंडिग में थोड़ी सी भी देरी किसी बड़े हादसे की वजह बन सकती थी.

Air plane crashes:नॉर्वे में रनवे पर फिसला विमान

नॉर्वे के ओस्लो टॉर्प सैंडफियोर्ड एयरपोर्ट पर शनिवार देर रात को केएलएम रॉयल डच एयरलाइंस (KLM Royal Dutch Airlines) का विमान इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान फिसल गया.

ओस्लो एयरपोर्ट से एम्स्टर्डम की ओर जा रहा बोइंग 737-800 विमान के हाइड्रोजन सिस्टम में खराबी आ गई थी.

इसके बाद विमान को ओस्लो से 110 किमी दक्षिण सैंडफियोर्ड एयरपोर्ट पर उतारने का फैसला किया गया.

सुरक्षित लैंडिंग के बावजूद विमान रनवे से फिसल गया और पास के घास वाले क्षेत्र में जाकर रुका.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here