Om Prakash Rajbhar :सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को बड़ी चेतावनी दी है.
Om Prakash Rajbhar:उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने स्पष्ट कहा है कि अगर एनडीए में सीट मिली तो ठीक नहीं तो अकेले लड़ेंगे.
यह पूछे जाने पर कि अगर सीट नहीं मिली तो क्या किसी और से अलायंस करेंगे,
राजभर ने कहा कि अकेले लड़ेंगे किसी और के साथ गठबंधन नहीं करेंगे.
उन्होंने कहा कि ‘हम दिल्ली और बिहार (विधानसभा चुनाव) की तैयारी कर रहे हैं.
अगर हमें एनडीए के तहत सीटें मिलती हैं, तो हम साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे, नहीं तो हम अकेले लड़ेंगे.
लोग (सुहेलदेव) भारतीय समाज पार्टी के प्रति भरोसा दिखा रहे हैं.’
राजभर ने कहा कि बिहार के 38 में से 36 जिलों में हमारी स्थिति ठीक ठाक है.
अभी हम लोगों ने नवादा, कटिहार, सिवान, छपरा, मधेपुरा में रैली.
36 जिलों में कार्यक्रम किए और 35 हजार, 40 हजार लोग आए.
लोगों का विश्वास बढ़ हमारे प्रति बढ़ रहा है.
यह पूछे जाने पर कि बिहार में कितनी सीटों पर सुभासपा चुनाव लड़ेगी,
ओपी राजभर ने कहा कि अब बैठक हो जाए तो फिर हम क्लियर बताएंगे.
राजभर ने कहा कि अगर एनडीए में हमको सीट नहीं मिली तो हम किसी के साथ नहीं लड़ेंगे. अकेले चुनाव लड़ेंगे.
बिहार उपचुनाव का जिक्र करते हुए राजभर ने कहा कि तरारी और रामगढ़ में पर्चा भरवा दिया था.
बात दिल्ली तक आई, विनोद तावड़े और बिहार बीजेपी चीफ परेशान थे.
फिर मामला बीजेपी चीफ जगत प्रकाश नड्डा तक पहुंचा तो उन्होंने कहा कि आप लड़ेंगे तो हम हार जाएंगे.
तो हमने कहा कि भाई हम हराने नहीं आए हैं.
लोकसभा में हमने सीट मांगी थी आपने दी नहीं.