Pujari Granthi Samman Yojna:पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना पर AAP-बीजेपी में सियासी दंगल

0
76
Pujari Granthi Samman Yojna

Pujari Granthi Samman Yojna:दिल्ली चुनाव से अरविंद केजरीवाल ने पहले पुजारियों और ग्रंथियों के लिए पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा की है.

केजरीवाल ने सोमवार को स्कीम की घोषण करते हुए कहा कि सरकार बनने के बाद इन्हें हर महीन 18 हजार रुपये दिए जाएंगे.

अब इस योजना पर भारतीय जनता पार्टी ने निशाना साधा है.

Pujari Granthi Samman Yojna:दिल्ली बीजेपी ने अपने एक्स हैंडल से केजरीवाल की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्हें चुनावी हिंदू बताया है.

दिल्ली बीजेपी ने पूछा कि केजरीवाल को अब चुनाव आते ही पुजारियों और ग्रंथियों की याद आई?

भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के एक्स हैंडल से आज एक पोस्ट किया गया है.

इस पोस्ट में आप सरकार की पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना पर निशाना साधा है.

बीजेपी अरविंद केजरीवाल की एक एडिटेड तस्वीरर पोस्ट कर लिखा कि चुनावी हिंदू केजरीवाल जो
जो 10 साल से इमामों को सैलरी बांटता रहा,

जो ख़ुद और उनकी नानी प्रभु श्रीराम का मंदिर बनने से खुश नहीं थे,

जिसने मंदिर और गुरुद्वारों के बाहर शराब के ठेके खोले,जिसकी पूरी राजनीति हिन्दू विरोधी रही.

इसके बाद बीजेपी ने पूछा कि उन्हें अब चुनाव आते ही पुजारियों और ग्रंथियों की याद आई?

दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने 30 दिसंबर को पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा की थी.

यह योजना दिल्ली के पुजारियों और गुरुद्वारे के ग्रंथियों के लिए है.

इसके तहत इन्हें 18 हजार रुपये महीने दिए जाएंगे.

आप ने भी बीजेपी को चैलेंज दिया है.

आप ने एक्स पर लिखा कि बीजेपी में हिम्मत है तो केजरीवाल जी की खुली चुनौती को स्वीकार करे.

इस योजना के लिए आज से रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो जाएंगे.

केजरीवाल ने योजना के बहाने बीजेपी से अपील की थी कि महिला सम्मान और संजीवनी योजना की तरह इसे रोकने का प्रयास न करे.

भाजपा ने अपने कार्यालय में प्रदर्शनी लगाई है.

इसमें दिल्ली का वायु प्रदूषण, यमुना प्रदूषण, टूटी हुई सड़कें, शराब घोटाला सहित कई मुद्दों को हाईलाइट किया गया है.

इस प्रदर्शनी में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को लेकर प्रदर्शनी लगाई गई है.

BJP ने कथित घोटालों को उजागर किया है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here