Washington Sundar :IND vs AUS मैच में सुंदर के विकेट पर विवाद,थर्ड अंपायर ने दिया गलत आउट?

0
45
Washington Sundar

Washington Sundar: सिडनी में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने पहली पारी में 185 रन बनाए.

Washington Sundar:इस दौरान वाशिंगटन सुंदर 14 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें पैट कमिंस ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.सुंदर के विकेट पर विवाद खड़ा हो गया है.

यहां तक की इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन भी इससे खुश नजर नहीं आए.

सुंदर आउट थे या नहीं, इस पर अभी तक सवाल उठ रहा है.

दरअसल भारतीय पारी के दौरान ऑस्ट्रेलिया की ओर से 66वां ओवर कमिंस लेकर आए.

सुंदर ने इस ओवर की आखिरी गेंद पर पुल शॉट खेलना चाहा.

लेकिन गेंद उनके बल्ले के करीब से गुजर गई. यह देख ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जोर से अपील की.

लेकिन ग्राउंड अंपायर ने साफ इंकार कर दिया.

इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने रिव्यू लिया.

थर्ड अंपायर ने स्निकोमीटर को देखने के बाद आउट का फैसला सुनाया.

लेकिन इससे टीम इंडिया खुश नजर नहीं आयी.

सुंदर के विकेट पर क्यों मचा बवाल –

दरअसल स्निकोमीटर देखने के बाद थर्डअंपायर ने आउट का फैसला सुनाया.

लेकिन अगर इसे देखा जाए तो बहुत ही करीबी मामला था.

सुंदर के आउट होने पर फैंस के साथ-साथ माइकल वॉन ने भी आश्चर्य जताया.लेकिन थर्ड अंपायर के फैसले के खिलाड़ियों के पास कोई भी विकल्प नहीं बचता है.

सुंदर का मामला बेहद करीबी रहा.

कोंस्टस की वजह से मचा बवाल –

टीम इंडिया 185 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई.

इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में बैटिंग करने उतरी. उसने 9 रनों के स्कोर पर विकेट गंवा दिया.

जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को आउट किया.

बुमराह के विकेट लेने से ठीक पहले कोंस्टस उनसे भिड़ गए थे.

यह देख अंपायर ने आकर मामले को संभाला.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here