Kiara Advani Hospitalized:एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गेम चेंजर के प्रमोशन में बिजी हैं.
इस फिल्म में वे पैन इंडिया स्टार राम चरण के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगीं.
इन सबके बीच शनिवार को कियारा आडवाणी के हॉस्पिटल में एडमिट होने की खबरें फैल गईं.
वहीं अब एक्ट्रेस की टीम ने सारी सच्चाई बताई .
Kiara Advani Hospitalized:अस्पताल में भर्ती हुईं कियारा आडवाणी
शनिवार को खबरें फैल गईं कि कियारा आडवाणी को शनिवार सुबह मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया.
दरअसल एक्ट्रेस को मुंबई में आज अपनी अपकमिंग फिल्म गेम चेंजर के ट्रेलर लॉन्च और प्रेस मीट में शामिल होना था. हालांकि, वह इवेंट में शिरकत नहीं कर पाईं.
जिसके बाद खबरें आने लगीं कि कियारा को आज सुबह ही अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं.
हालांकि उनके अस्पताल में भर्ती होने की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है.
वहीं फैंस एक्टर के हॉस्पिटलाइज होने की खबर से टेंशन में आ गए.
View this post on Instagram
वहीं हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस की टीम ने इन खबरों पर रिएक्ट किया है.
रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस की टीम ने बताया है कि कियारा को अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है.
उनकी टीम ने बताया कि अभिनेत्री को थकान के कारण आराम करने की सलाह दी गई है,
क्योंकि वह लगातार काम कर रही हैं.
Kiara Advani Hospitalized:गेम चेंजर में राम चरण संग नजर आएंगीं कियारा आडवाणी
गेम चेंजर में कियारा आडवाणी और राम चरण की रोमांटिक जोडी नजर आएगी.
हाल ही में फिल्म की टीम ने लखनऊ में फिल्म का टीजर लॉन्च किया था.
एक मिनट से ज्यादा लंबे टीज़र में राम खूब एक्शन सीन करने के साथ ही कियारा संग रोमांस करते नजर आए.
कथित तौर पर, यह फिल्म राजनीति की दुनिया पर आधारित है
और एक भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी की कहानी पर फोकस्ड है जो भ्रष्ट राजनेताओं से मुकाबला करता है और निष्पक्ष चुनाव के लिए लड़ता है.
View this post on Instagram
एस शंकर द्वारा निर्देशित यह फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
कियारा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस ने अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी की है.
उन्होंने 7 फरवरी, 2023 को राजस्थान में सात फेरे लिए थे.
इस जोड़ी को अपनी फिल्म शेरशाह की शूटिंग के दौरान प्यार हो गया था.