Delhi Assembly Elections 2025: PM Narendra Modi ने आज राष्ट्रीय राजधानी के मतदाताओं से आगामी 2025 दिल्ली विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को मौका देने की अपील की.
Delhi Assembly Elections 2025:पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह सरकार किसी “त्रासदी (आप-दा) से कम नहीं है.”
पीएम मोदी ने रोहिणी के जापानी पार्क में ‘परिवर्तन रैली’ को संबोधित करते हुए कहा,
‘हमें दिल्ली को विकसित भारत की राजधानी बनाने की जरूरत है.
मैं दिल्ली के लोगों से अपील करना चाहता हूं कि वे दिल्ली के उज्ज्वल भविष्य के लिए भाजपा को मौका दें,
यह भाजपा ही है जो दिल्ली का विकास कर सकती है.
पिछले 10 सालों में दिल्ली ने जो सरकार देखी है, वह ‘आप-दा’ से कम नहीं है.
अब, हम दिल्ली में केवल ‘आप-दा नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे’ सुन सकते हैं.
दिल्ली विकास चाहती है और दिल्ली के लोगों को भाजपा पर भरोसा है.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि वे दिल्ली के लिए हजारों करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन करने के बाद सभा को संबोधित करने आए है.
Delhi Assembly Elections 2025:BJP सुशासन में विश्वास करती है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि लोग भाजपा पर भरोसा करते हैं क्योंकि यह एक ऐसी पार्टी है जो सुशासन में विश्वास करती है.
उन्होंने कहा कि भाजपा हर नागरिक के विकास और कल्याण के लिए समर्पित है.
उन्होंने कहा कि आने वाले 25 साल पूरे देश के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण रहेंगे
और विकसित भारत मिशन में दिल्ली का योगदान जरूरी है.
उन्होंने कहा, “मैं अभी-अभी दिल्ली के लिए हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने आया हूं.
हम 2025 के साल में हैं.
आने वाले 25 साल दिल्ली और पूरे देश के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण होंगे.
ये 25 साल भारत को विकसित भारत बनते देखेंगे.
हम इसका हिस्सा बनेंगे.
ये साल भारत को आधुनिकीकरण के नए युग में बदलते देखेंगे.
वह समय जल्द ही आ रहा है, जब भारत दुनिया की तीसरी आर्थिक शक्ति बनेगा
और इसके लिए दिल्ली का योगदान जरूरी है.”