Justin Trudeau resigned:जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा के पीएम पद से दिया इस्तीफा

0
41
Justin Trudeau resigned

Justin Trudeau resigned:आखिरकार कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने लिबरल पार्टी के नेता के पद से इस्तीफा दे दिया है.

उन्होंने सोमवार को कनाडा के पीएम पद से इस्तीफा दे दिया.

लिबरल पार्टी में आंतरिक असंतोष और लोकप्रियता में कमी आने की वजह से

जस्टिन ट्रूडो को यह कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा.

Justin Trudeau resigned:53 वर्षीय नेता ने ओटावा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से कहा, “मैं पार्टी के नए नेता के चयन के बाद पार्टी नेता और प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने का इरादा रखता हूं.”

इसका मतलब है कि ट्रूडो तब तक कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में बने रहेंगे जब तक कि नए नेता का चुनाव नहीं हो जाता.

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि देश की संसद 24 मार्च तक स्थगित रहेगी,

जब तक कि एक नया नेता नहीं चुना जाता.

उन्होंने कहा, “कनाडा के इतिहास में सबसे लंबे समय तक चले अल्पसंख्यक संसद सत्र के बाद, संसद महीनों से ठप पड़ी है.”

ट्रंप ने कहा, “आज सुबह, मैंने गवर्नर जनरल को सलाह दी कि हमें संसद का एक नया सत्र चाहिए.

उन्होंने इस अनुरोध को मंजूरी दे दी है,

और अब सदन 24 मार्च तक स्थगित रहेगा.”

जस्टिन ट्रूडो 2015 से कनाडा के प्रधानमंत्री थे.

रिपोर्ट में कहा गया है कि लिबरल पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी नेतृत्व के मुद्दों पर निर्णय लेगी

और इस सप्ताह उसकी बैठक होनी है.

5 जनवरी को एक सूत्र ने कहा था कि उनका अनुमान ​​है कि जब तक कोई नया नेता नहीं चुन लिया जाता,

ट्रूडो तब तक अपने पद पर बने रहेंगे.

लिबरल पार्टी के एक सूत्र ने बताया कि अगले नेता का फैसला करने में कम से कम तीन महीने लगेंगे,

हालांकि पार्टी संविधान में कम से कम चार महीने का प्रावधान है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here