Delhi Assembly Election 2025:दिल्ली BJP ने 29 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की

0
52
Delhi Assembly Election 2025

Delhi Assembly Election 2025: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को 29 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है.

इस लिस्ट में कई बड़े चेहरों को चुनाव मैदान में उतारा गया है.

Delhi Assembly Election 2025:  इसमें कई ऐसे चेहरे हैं जो पहले आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में रहे हैं.पार्टी ने आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कपिल मिश्रा को करावल नगर से टिकट दिया है.

कपिल मिश्रा ने 2019 में आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था,

उसके बाद से वो लगातार आम आदमी पार्टी पर आक्रामक रहे हैं.

बीजेपी ने यहां से पार्टी के मौजूदा विधायक मोहन सिंह बिष्ट का टिकट काटकर कपिल मिश्रा पर भरोसा जताया है.

कपिल मिश्रा आम आदमी पार्टी की तरफ से इसी सीट से विधायक रह चुके हैं.

ओखला विधानसभा सीट से मनीष चौधरी को टिकट

बीजेपी ने ओखला विधानसभा सीट से मनीष चौधरी को मैदान में उतारा है.

अमानतुल्लाह खान ओखला से आप के मौजूदा विधायक और प्रत्याशी हैं.

यहां से आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान ने लगातार दूसरी बार बड़ी जीत हासिल की थी.

बीजेपी ने अब अमानतुल्लाह खान के खिलाफ मनीष चौधरी पर दांव खेला है.

हरीश खुराना को मोतीनगर से टिकट

जबकि बीजेपी की ओर से हरीश खुराना को मोतीनगर विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है.

हरीश खुराना दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदनलाल खुराना के बेटे हैं.

यहां से आम आदमी पार्टी ने शिव चरण गोयल पर विश्वास जताते हुए टिकट दिया है.

हाल ही में आप से बीजेपी में शामिल हुई प्रियंका गौतम को कोंडली से मैदान में उतारा गया है.

प्रियंका गौतम ने पिछले साल अपने कई समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी से किनारा करते हुए

बीजेपी का दामन थामा था.

इसके अलावा मटियाला से संदीप सहरावत

और द्वारका से प्रद्युम्न राजपूत को बीजेपी ने टिकट दिया है.

बीजेपी ने 29 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी करने के साथ ही

अब तक 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 58 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होगी जबकि मतगणना 8 फरवरी को होगी.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here