‘वायरल साध्वी’ हर्षा रिछारिया महाकुंभ की सबसे सुंदर साध्वी की हर तरफ चर्चा

0
44
Viral Sadhvi Harsha Richariya

Viral Sadhvi Harsha Richariya: ‘वायरल साध्वी’ हर्षा रिछारिया सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर महाकुंभ 2025 में पहुंची हैं. हर्षा रिछारिया की हर तरफ चर्चा हो रही है.

खबरें हैं कि वो साध्वी बन गई हैं. सोशल मीडिया पर उनकी वीडियोज और फोटोज वायरल हैं.

Viral Sadhvi’ Harsha Richariya:रील्स की दुनिया में कुंभ से एक और वीडियो वायरल (Harsha Richhariya) है. जिसमें गले में रुद्राक्ष और फूलों की माला और ललाट पर तिलक लगाए एक युवती दिख रही हैं.

इनकी लोकप्रियता इन सभी बाबाओं को भी मात कर रही है.

इस वायरल युवती का नाम है हर्षा रिछारिया (Kumbh Viral Sadhvi) .

महाकुंभ में वो रथ पर सवार होकर पहुंचीं.

इस दौरान उन्होंने माथे पर तिलक लगाया था, फूलों की माला पहनी थी.

उन्हें महाकुंभ की सबसे सुंदर साध्वी कहा जा रहा है.

हर्षा ने बताया कि वो 2 साल से साध्वी हैं. हर्षा ने महाकुंभ से कई सारे फोटो और वीडियोज शेयर किए हैं.

इसके बाद से उनके पुराने फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं.

इन फोटोज और वीडियोज में हर्षा को शॉर्ट ड्रेसेस में पोज और डांस करते हुए देखा जा सकता है.

वायरल हो रहे हर्षा के पुराने वीडियोज

एक वीडियो में वो शॉर्ट डेनिम ड्रेस और क्रॉप टॉप पहने नजर आ रही हैं.

उन्होंने लाउड मेकअप और कर्ली हेयरस्टाइल से लुक कंप्लीट किया. हर्षा को टैटू का भी शौक है.

उन्होंने अपने पैर पर टैटू बनवाए हैं.

हाई स्लिट ड्रेस से लेकर ऑफ शोल्डर आउटफिट तक में हर्षा को देखा जा सकता है.

उनका स्टाइल स्टेटमेंट किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है.

कौन हैं हर्षा रिछारिया?

हर्षा रिछारिया भोपाल की रहने वाली हैं. फिलहाल उत्तराखंड में रह रही हैं.

हर्षा निरंजनी अखाड़े से जुड़ी हुई हैं.

उन्होंने निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी के मार्गदर्शन में अपनी आध्यात्मिक यात्रा शुरु की है.

इससे अलावा वह एक एंकर मॉडल और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी हैं.

वो खुद को हिंदू सनातन शेरनी बुलाती हैं.

हर्षा के इंस्टाग्राम पर 9 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये कोई साध्वी नहीं है.

ये होस्ट हर्षा है. मुझे इन्होंने ब्लॉक किया हुआ है. मैंने इसके साथ में काम किया है.

एक यूजर ने लिखा- चलो ये ही कर लेती हूं शायद वायरल हो जाऊं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here