Maha Kumbh 2025 Fire: प्रयागराज में महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में आग लग गई है. बताया जा रहा है कि आग टेंट में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट होने के बाद लगी.
Maha Kumbh 2025 Fire:देखते ही इस आग की वजह से कुंभ आस-पास के टेंट भी चपेट में आ गए हैं और टेंटों में रखे सिलेंडर लगातार ब्लास्ट हो रहे हैं.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मौके पर पहुंच गए हैं.
पहुंचने के बाद घटना की जानकारी ले रहे हैं.
फिलहाल आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां लगी हुई हैं,
पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें आग पर काबू पाने के लिए आसपास के हिस्से को खाली करवा रही है.
आग शास्त्री पुल और रेलवे पुल के बीच के इलाके में लगी है.
ये पूरा इलाका महाकुंभ मेला क्षेत्र में आता है.
फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है.
आग पर काबू पाने के लिए राहतकर्मी की कई टीमें मौके पर मौजूद हैं.
दमकल की कई गाड़ियां लगी हुई हैं, लेकिन आग फैलते ही जा रही है.
पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें आग पर काबू पाने के लिए आसपास के हिस्से को खाली करवा रही है.
आग शास्त्री पुल और रेलवे पुल के बीच के इलाके में लगी है.
फिलहाल इस घटना से किसी के हताहत होने की कोई खबर अभी तक नहीं आई है.
मेले के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) प्रमोद शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आग ने करीब 18 शिविरों को अपनी चपेट में ले लिया है.
उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 15-16 गाड़ियां भेजी गई हैं.
महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार दोपहर बाद भीषण आग लगने की घटना सामने आई.
आग महाकुंभ मेला के सेक्टर 19 में लगी. इससे मेला क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई.
आग की लपटों और धुएं के गुबार को दूर से भी देखा जा सकता था, आग लगने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
और आग पर काबू पाने में जुट गईं.
आग के चपेट में कई टेंट आ गए हैं.
प्रयागराज महाकुंभ में कई टैंट जले। खाना बनाते वक्त सिलेंडर ब्लास्ट हुआ। फिर कई और ब्लास्ट हुए। बचाव राहत कार्य जारी है। pic.twitter.com/4BsM84b8RL
निर्मल आश्रम के स्वामी श्री गोपी हरि जी महाराज ने बताया कि महाकुंभ में लगी आग में 6 सिलिंडर फटे और बाकी सिलिंडर निकाले गए.
लगभग 10000 SQ फीट एरिया में आग लगी थी, पूरे क्षेत्र का कपड़ा जल गया है सिर्फ बांस-बल्ली बचे हैं.
इस आग को काबू पाने के लिए लगभग 20 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आई हैं.