रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज शादी कब करेंगे शादी? परिजन दोनों की शादी को लेकर राजी

0
34
Rinku Singh Weds Priya Saroj

Rinku Singh Weds Priya Saroj :जौनपुर के मछलीशहर से समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज और क्रिकेटर रिंकू सिंह की शादी की डेट पर बातचीत जारी है. यह जानकारी सपा सांसद के पिता और विधायक तूफानी सरोज ने दी.

Rinku Singh Weds Priya Saroj :तूफानी सरोज ने कहा कि क्रिकेटर रिंकू सिंह सपा सांसद प्रिया सरोज से शादी करेंगे.

प्रिया सरोज के पिता और केराकत से सपा विधायक तूफानी सरोज ने बताया कि उनके परिवार ने 16 जनवरी को अलीगढ़ में सिंह के पिता के साथ

उनके बच्चों की शादी के बारे में बातचीत की और दोनों पक्ष शादी के लिए सहमत हो गए.

रिंकू और प्रिया एक दूसरे को एक साल से ज़्यादा समय से जानते हैं.

वे दोनों एक दूसरे को पसंद करते थे.

उन्होंने कहा कि दोनों परिवार इस शादी के लिए तैयार हो गए हैं.

सगाई और शादी की तारीखें संसद सत्र के बाद तय की जाएंगी.

Rinku Singh Weds Priya Saroj: सपा विधायक तूफानी सरोज ने कहा कि अभी तक कोई अंगूठी पहनाने की रस्म या शादी से पहले का कार्यक्रम नहीं हुआ है.

प्रिया सरोज वाराणसी के करखियांव गांव की रहने वाली हैं.

वह कई सालों से सपा से जुड़ी हैं.

पिछले साल 25 साल की उम्र में जौनपुर जिले के मछलीशहर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुनी गई थीं.

सुप्रीम कोर्ट की पूर्व वकील प्रिया सरोज पहली बार 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में अपने पिता के लिए प्रचार करते हुए सुर्खियों में आईं.

उन्होंने नोएडा के एमिटी विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री प्राप्त करने से पहले

दिल्ली विश्वविद्यालय से कला में स्नातक किया था.

उन्होंने बताया कि सगाई लखनऊ में होगी.

सिंह 22 जनवरी से टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड जा रहे हैं.

इसके बाद वह आईपीएल में भी खेलेंगे.

उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि शादी के कार्यक्रमों का उनके खेल पर असर न पड़े.

सूत्रों के मुताबिक, दोनों परिवारों ने अलीगढ़ के ओजोन सिटी में सिंह के घर पर मुलाकात की और शगुन और उपहारों का आदान-प्रदान कर शादी को अंतिम रूप दिया.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here