Milkipur by election 2025: हमें कुत्ते की पूंछ बना दिया..सांसद अवधेश प्रसाद ने क्यों कही ये बात?

0
22
milkipur by election 2025

Milkipur by election 2025: फैजाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने विपक्षी दलों को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं.

सपा चीफ अखिलेश यादव की मिल्कीपुर में मौजूदगी में उन्होंने दावा किया है कि उनकी जीत के बाद अयोध्या को लेकर विवादित बातें की गई.

सांसद ने कहा कि विपक्ष के लोगों ने मेरी जीत पर तंज कसे.

अखिलेश यादव, मिल्कीपुर में उपचुनाव में प्रचार के लिए पहुंचे हैं.

Ayodhya

Milkipur by election 2025:अखिलेश की मौजूदगी में सपा सांसद ने कहा- ये कैसा समाज है,जहां यह कहा जा रहा हो कि एक दलित के सांसद बनने पर अयोध्या की गरिमा घट गई. हमें कुत्ता बनाया, कुत्ते के पूंछ हमें बना दिया.

सरकार के मंत्रियों ने कहा कि जब से लोगों ने दलित सांसद बनाया तो अयोध्या प्रतिष्ठा कम हो गई.

हनुमान जी की कृपा ने हमें चुनाव जिताया, सारे देश में चर्चा है. लेकिन भाजपा को पच नहीं रहा है.

अवधेश ने कहा कि आज मन बहुत दुखी है, आज चुनाव ऐसे समय पर हो रहा है,

हमारे किसान की लाज खेतों में लूटी जा रही है.

कल हम संसद में जाकर इस बात को उठाएंगे, मोदी जी के सामने दुख बताएंगे.

हमारा मन दुखी है, हम सांसद पद से इस्तीफा दे देंगे.

सांसद ने कहा कि आज ये चुनाव ऐसे समय पर हो रहा है कि जब बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान हो रहा है.

जब भारतीय संविधान पर खतरा है.

सहनवां कांड का जिक्र करते हुए सांसद ने कहा कि हमारी बेटी जो कोइरी समाज की है,

ये मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की धरती है, उसके साथ क्या क्या हुआ है.

सांसद ने कहा कि ये सवाल देश की करोड़ों बेटियों का अपमान हुआ है, मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम की धरती है, सीता की धरती है, प्रभु राम.

कहा गया कि अवधेश प्रसाद 3 महीने के मेहमान हैं.

ये कहा गया कि सितंबर तक अवधेश प्रसाद नहीं रहेंगे. जाको राखे साइयां मार सके न कोए

सीएम योगी आदित्यनाथ के संदर्भ में सांसद ने कहा कि योगी बाबा क्या क्या कहे.

कहा कि यहां का सांसद नौटंकी करता है.

हम तो बेटी की मौत पर रो रहे थे, नंगी बेटी को देखा, शरीर पर कलेजा नहीं मैं रो रहा था.

अवधेश प्रसाद ने कहा कि यूपी में बीजेपी वालों का राज है.

चुनावों के समय में अयोध्‍या की बेटियां सुरक्षित नहीं हैं.

हमारे किसानों को पूरी रात खेतों में बितानी पड़ रही है.

आवारा पशु खेतों की फसल चर जाते हैं.

हमारे नेता अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा में योगी बाबा के सामने यह मुद्दा उठाया था पर उन्‍होंने कोई बयान नहीं दिया.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here