Milkipur Bypoll :अयोध्या की सीट मिल्कीपुर पर आज उपचुनाव के लिए वोटिंग है. वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है.
कुल 3 लाख 70 हजार वोटर 10 उम्मीदवारों की तकदीर का फैसला कर रहे हैं.
मुख्य मुकाबला भाजपा और सपा के बीच है.
Milkipur Bypoll Voting:मिल्कीपुर उपचुनाव सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की प्रतिष्ठा का प्रतीक बन गया है.मिल्कीपुर विधानसभा सीट के 414 बूथों पर वोटिंग हो रही है.
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में दोपहर 1 बजे तक 44.59 प्रतिशत मतदान हुआ है.
दोपहर बाद मतदाताओं का जोश नजर आने लगा है.
अगर ऐसे ही क्रम बना रहा तो वोट प्रतिशत 60 तक पहुंच सकता है.
मिल्कीपुर विधानसभा के नउवाढांक (गोठवारा) में बूथ पर भाजपा का झंडा लगाकर बैठे हैं लोग, चुनाव कर रहे प्रभावित।
संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो। @ecisveep @ceoup @dmayodhya @ayodhya_police pic.twitter.com/tsgM4iSDj1
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 5, 2025
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर मिल्कीपुर में फर्जी वोटिंग करवाने का आरेाप लगाया है.
अखिलेश ने X पर लिखा है- ‘मिल्कीपुर उपचुनाव में राय पट्टी अमानीगंज में फ़र्ज़ी वोट डालने की बात अपने मुँह से कहनेवाले ने साफ़ कर दिया है कि भाजपा सरकार में अधिकारी किस तरह से धांधली में लिप्त है.
निर्वाचन आयोग को और कोई सबूत चाहिए क्या?’
सपा की गुण्डई का एक और नमूना- सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने भाजपा के पोलिंग एजेंट को धमकाकर बूथ से बाहर निकाल दिया।
निर्वाचन आयोग संज्ञान लेकर निष्पक्ष व शांति पूर्ण मतदान सुनिश्चित करे।@ecisveep@ceoup@dmayodhya@ayodhya_police pic.twitter.com/POmZzXjmiT
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) February 5, 2025
सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान शाम 5 बजे थम जाएगा.
इसकी काउंटिंग 8 फरवरी को होनी है.
मंगलवार शाम से ही पोलिंग पार्टियां यहां पहुंच गई थीं.
इस समूची प्रक्रिया पर जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह और सीडीओ कृष्ण कुमार सिंह नजर रख रहे हैं.
सपा लगातार कई बूथों पर भाजपा की तरफ से फर्जी वोटिंग कराने के आरोप लगा रही है.
सपा ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ता मिल्कीपुर विधानसभा में बूथ संख्या 219, 220, 221, 222, 226,
227, 249, 250, एवं 266 पर प्रशासन की मिलीभगत से फर्जी मतदावा करवा रहे हैं.