Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा कल यानी शनिवार को होगी. सबकी नजरें दिल्ली चुनाव पर टिकी है.
इस बार बीजेपी के 26 सालों का इंतजार खत्म होगा या आम आदमी पार्टी फिर दिल्ली की सत्ता हासिल करेगी.
Delhi Assembly Election 2025:दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है.
हालांकि मतदान के बाद आए एग्जिट पोलों के नतीजों में इस बार बीजेपी की सरकार बनने के दावे किए जा रहे हैं.
अधिकांश एजेंसी का आकलन है कि दिल्ली में इस बार बीजेपी की सरकार बनेगी.
एग्जिट पोल के मुताबिक आप आदमी पार्टी चुनाव हार रही है.
वहीं कांग्रेस को भी घोर निराशा मिल सकती है.
एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को एक से दो सीट ही मिल पाएगी.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती शनिवार (8 फरवरी) की सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी.
सबसे पहले मतपत्र की पेटियां खोली जाएंगी.
इसके बाद ईवीएम खुलना शुरू और वोटों की गिनती शुरू होगा.
दिल्ली में 19 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं.
यहां कड़ी सुरक्षा में ईवीएम को रखा गया है.
चुनाव के बाद ईवीएम को स्ट्रांग रूम में सील कर रखा गया है.
सुबह जब ईवीएम खोले जाएंगे, तो राजनीतिक दल के प्रतिनिधि सीसीटीवी के जरिए फीड देख सकते हैं.
जिला मजिस्ट्रेट ने कहा है कि सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था है.
कोई भी ईवीएम के साथ छेड़खानी नहीं कर सकता है.
दिल्ली चुनाव की मतगणना 8 फरवरी को होगी.