Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ सेक्टर 18 में लगी एक बार फिर आग लग गई. ये भीषण आग महाकुंभ में शंकराचार्य मार्ग पर सेक्टर 18 में लगी है.
आग कैसे लगी इसकी जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है. लेकिन धुआं उठते ही कैंप में मौजूद तमाम लोगों सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, किसी तरह की जनहानि की ख़बर नहीं है.
Maha Kumbh 2025 : घटना की सूचना मिलते ही तमाम फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. जिसके बाद तेजी से आग को बुझाने का काम शुरू किया गया.
आग पर काबू पा लिया गया है. आग में कैंप में रखा सामान जलकर राख हो गया है.
अभी तक आग की वजह से कितनी हानि हुई है इसका भी पता नहीं चला है.
एक दमकल कर्मचारी ने कहा कि आग की सूचना मिलते ही उनकी टीम पहुँच गई थी, जिसके बाद तेजी से यहां से करीब 100 सिलेंडरों को हटा लिया गया था, नहीं तो ये हादसा और बड़ा हो सकता था.
आग का धुआं देखकर आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. जिसके बाद प्रशासन ने तेजी से सारी व्यवस्था का संभाला.
आग कितनी भयंकर लगी थी, दूर-दूर तक काला धुएं का ग़ुबार आसमान में दिखाई दिया.