Anil Vij: बयान पर मंत्री अनिल विज के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी

0
20
Anil Vij

Anil Vij : हरियाणा में बीजेपी के भीतर चल रही कलह खुलकर सामने आ गई है. मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल विज के खिलाफ पार्टी ने पहली बार सख्ती दिखाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

Anil Vij: हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बडोली की तरफ से सोमवार को अनिल विज को कारण बताओ नोटिस भेजा गया.

नोटिस में क्या लिखा है?

नोटिस में लिखा है, ”यह सूचित किया जाता है कि आपने हाल ही में पार्टी के अध्यक्ष और पार्टी के मुख्यमंत्री पद के खिलाफ सार्वजनिक रूप से बयान दिए हैं.

यह गंभीर आरोप हैं और यह पार्टी की नीति तथा आंतरिक अनुशासन के खिलाफ है.”

पूरी तरह से अस्वीकार्य है- प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष

बडोली ने कहा, ”आपका यह कदम न केवल पार्टी के विचारधारा के खिलाफ है.

बल्कि यह उस समय पर हुआ है जब पार्टी पड़ोसी राज्य (दिल्ली) में चुनावों के लिए अभियान चला रही थी.

चुनावी समय में, एक सम्मानित मंत्रिपद वहन करते हुए.

इस प्रकार की बयानबाजी से पार्टी की छवि को नुकसान होगा यह जानते हुए आपने ये बयान दिए है और यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है.”

उन्होंने कहा, ”राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश अनुसार आपको यह कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है.

आपसे यह अपेक्षा करते हैं कि 3 दिन में आप इस विषय पर लिखित स्पष्टीकरण दें.”

अनिल विज ने हाल ही में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर तंज किया था.

उन्होंने कहा था, “जब से नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजमान हुए हैं, तब से वह लगातार ‘उड़न खटोले’ में उड़ रहे हैं.

यह सिर्फ मेरी राय नहीं है, यह सभी विधायकों और मंत्रियों की भावना है.”

इसको लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अनिल विज पर तंज कसा था.

उन्होंने इसे हरियाणा सरकार की 100 दिन की उपलब्धि करार दिया था.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here