Prayagraj Mahakumbh: प्रयागराज महाकुंभ में कल यानी 12 फरवरी बुधवार को पांचवां अमृत स्नान है. कल का दिन राज्य सरकार और प्रशासन दोनों के लिए काफी अहम होने वाला है.
श्रद्धालुओं के लिए महाकुंभ में व्यवस्था को लेकर पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा का बयान सामने आया है.
Prayagraj Mahakumbh: पुलिस आयुक्त तरुण गाबा ने महाकुंभ में व्यवस्थाओं को लेकर एक बयान जारी कर कहा है कि ‘यूपी पुलिस महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के सुखद सुगम अनुभव हेतु यूपी सरकार एवं यूपी सरकार कृत संकल्पित है.
यातायात हेतु महीनों पूर्व से योजनाएं बनाई गई थी,
जिनका हम लोग सफल क्रियान्वयन कर रहें है.’
उन्होंने आगे कहा कि, ‘सप्ताह के अंत में एवं बीच में कभी-कभार, भारी संख्या में वाहनों के आगमन के देखते हुए,
यहां तैनात प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस बल द्वारा अथक प्रयास करके जो भी विषम परिस्थिति आई उनका सफल निस्तारण किया गया है.
मेला क्षेत्र, प्रयागराज आने वाले सभी सड़क मार्गों पर यातायात सुचारू रूप से चल रहा है,
शहर के अंदर भी जाम की स्थिति नहीं है.’
Prayagraj Mahakumbh: पुलिस आयुक्त तरुण गाबा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, ‘आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वह अपने मार्ग पर पड़ने वाली पार्किंग में ही अपना वाहन खड़ा करें.
सभी लोग संगम के नजदीक आने का प्रयास न करें क्योंकि विभिन्न मार्गों की विभिन्न व्यवस्थाएं है.
हम लोग दिन रात इसी व्यवस्था में लगे हुए है कि श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो
और यातायात भी सुचारू रूप से चलता रहे,
अतः निर्देशित स्थानों पर ही अपना वाहन पार्क करें.’
यातायात वाहनों के नियमों को लेकर उन्होंने बताया कि,
‘हम लोगों द्वारा ANPR एवं AI Enabled कैमरा का प्रयोग करने के साथ-साथ टोल
तथा नजदीकी जनपद के अधिकारियों से भी यह जानकारी प्राप्त करते है कि किस मार्ग से कितने वाहन आ रहे हैं.
जिससे समुचित व्यवस्थाएं उस मार्ग पर की जा सके.
माघी पूर्णिमा के स्नान से एक दिन पूर्व से ही सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है.
प्रयागराज शहर में भी शाम से वाहन प्रतिबंधित कर दिए जाएंगे.
मेला क्षेत्र में निवास कर रहे कल्पवासियों के लिए भी अलग से
यातायात योजना बनाकर सभी को सूचित कर दिया गया है.
पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा ने कहा- आम जन से अनुरोध है कि
‘सोशल मीडिया पर गलत सूचना अथवा अफवाह ना फैलाएं,
यातायात संबंधी जो भी चुनौती आयी है उसका हम लोगों ने अतिरिक्त पुलिस बल लगाकर समस्या का निस्तारण किया है.
.