India vs England 3rd ODI: Shubman Gill का शतक, भारत 142 रनों से जीता तीसरा मैच

0
38
India vs England 

India vs England 3rd ODI: Shubman Gill ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का सातवां शतक पूरा कर लिया है. इंग्लैंड की टीम भारतीय दौरे पर है.

भारतीय बल्लेबाजों ने पहले स्कोरबोर्ड पर 356 रनों का विशाल स्कोर लगाया.

भारतीय टीम की जीत के सबसे बड़े हीरो शुभमन गिल (Shubman Gill Century) रहे, जिन्होंने 112 की शतकीय पारी खेली.

शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज की शुरुआत से बढ़िया लय में दिखे हैं.

उन्होंने पहले मैच में 87 रन, फिर कटक में खेले गए दूसरे मुकाबले में 60 रन बनाए थे.

आखिरकार तीसरे मैच में वो अपने वनडे करियर का 7वां शतक पूरा करने में सफल रहे.

वो वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 7 शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं,

उन्होंने यह कारनामा केवल 50 पारियों में कर दिखाया है.

टीम इंडिया की ओर से दमदार गेंदबाजी भी हुई क्योंकि प्रत्येक गेंदबाज ने कम से कम एक विकेट जरूर लिया.

भारत ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे में 142 रन से हराकर 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली.

India vs England:अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शुभमन गिल की शतकीय और विराट कोहली की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 50 ओवर में 10 विकेट पर 356 रन बनाए.

जवाब में इंग्लैंड की टीम 34.2 ओवर में 10 विकेट खोकर सिर्फ 214 रन बना सकी.

India vs England:टीम इंडिया के 25 वर्षीय बल्लेबाज ने विपक्षी टीम की तरफ से पारी का 32वां ओवर डालने आए मार्क वुड की दूसरी गेंद पर चौका लगाते हुए अपने वनडे करियर का सातवां शतक पूरा किया.

शुभमन गिल ने शतक लगाकर रचा इतिहास, जो नहीं कर पाए सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली, उन्होंने वो कर दिखाया.

 

आउट होने से पूर्व उन्होंने अपनी टीम के लिए कुल 102 गेंदों का सामना किया.

इस बीच 109.80 की स्ट्राइक रेट से 112 रन बनाने में कामयाब रहे.

इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और तीन बेहतरीन छक्के निकले.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here