Ranveer Allahbadia Controversy :इस मामले में खार पुलिस ने अब तक छह लोगों के बयान दर्ज किए हैं. इसमें शो में जज के तौर पर शामिल हुई आशीष चंचलानी,अपूर्वा मखीजा के साथ-साथ जीस स्टूडियो में यह शो हुआ था उसके मालिक बलराज घई के साथ शो से जुड़े तीन टेक्निकल लोगों का बयान दर्ज किया है.
रणवीर इलाहाबादिया की टीम ने पुलिस को बताया है कि वह आज अपना बयान दर्ज कराने आ सकता है.
Ranveer Allahbadia Controversy:मुंबई पुलिस ने अब तक इस मामले में FIR दर्ज करने का कोई फैसला नहीं लिया है.
पुलिस का कहना है कि वह शो से जुड़े हुए लोगों का बयान दर्ज करेगी उसके बाद मामला दर्ज करने पर फैसला लेगी.
अपूर्वा माखीजा और आशीष चंचलानी ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा है कि यह शो स्क्रिप्टेड नहीं रहता है.
शो में जजों को ,पार्टिसिपेंट्स को बता दिया जाता है कि आप खुलकर बात करें.
इंडियाज गॉट लेटेंट में जजों को कोई भी पेमेंट नही दिया जाता.
हालांकि शो के कंटेंट जजों को अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की आज़ादी रहती है.
इस शो में बतौर दर्शक शामिल होने के लिए टिकट्स लेने पड़ते हैं.
टिकट बिक्री से जो पैसे आते हैं वही शो के विजेता को दे दिया जाता है.
इंडियाज़ गॉट लेटेंट मामले में महाराष्ट्र सायबर ने कहा -हम शो के पूरे 18 एपिसोड की जांच कर रहे हैं.
इन 18 एपिसोड में जितने ज्यूरी आये थे उनमें से जितने लोगों ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है.
उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
I shouldn’t have said what I said on India’s got latent. I’m sorry. pic.twitter.com/BaLEx5J0kd
— Ranveer Allahbadia (@BeerBicepsGuy) February 10, 2025
इस शो में जो ऑडिएंस आये थे उनका बयान विटनेस के तौर पर दर्ज किया जाएगा.
इसमे जितने लोगों ने पार्टिसिपेट किया उनमें से जिसने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया
उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
महाराष्ट्र सायबर ने यूट्यूब को पत्र लिखा है और कहा है कि इस शो के पूरे एपिसोड्स जिसमे अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है उन्हें डिलीट करने को कहा है.
इंडियाज गॉट लेटेंट शो 14 नवंबर को शूट किया गया था.
उसके बाद यूट्यूब पर डाल दिया गया था.
रविवार को उसी शो का क्लिप वायरल हुआ जिसके बाद बवाल बढ़ा.