Maha Kumbh 2025:माघ पूर्णिमा के मौके पर दिग्विजय सिंह और उनके बेटे जयवर्धन सिंह ने आस्था की डुबकी लगाई
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में बुधवार (12 फरवरी) को मध्य प्रदेश के पू्र्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह भी अपने बेटे जयवर्धन सिंह के साथ महाकुंभ पहुंचे.
दिग्विजय सिंह ने अपने बेटे विधायक जयवर्द्धन सिंह के साथ आज माघ पूर्णिमा के अवसर पर प्रयागराज महाकुम्भ में त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई. उन्होंने इस अवसर पर देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की.
डुबकी लगाने के बाद दिग्विजय सिंह ने कहा कि हर आदमी को अपनी आस्था बनाये रखना चाहिए. पिछले तीन कुंभ में हम स्नान करने आये थे, मेरे लिये यह राजनीतिक विषय नहीं है. आस्था का विषय है.