Maha Kumbh 2025:महाकुंभ में हर रोज भारी भीड़ पहुंच रहे है, जिसके प्रयागराज में आठवीं तक के स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया है.
भारी भीड़ के चलते प्रयागराज के आठवीं तक के स्कूल अब 15 फरवरी तक बंद रहेंगे.
आठवीं तक के स्कूलों की पढ़ाई अब 15 फरवरी तक ऑनलाइन मोड में जारी रहेगी.
Maha Kumbh 2025: पिछले करीब तीन हफ्तों से ऑनलाइन मोड में ही आठवीं तक के स्कूल चल रहे हैं.जिला प्रशासन के निर्देश पर BSA प्रवीण कुमार तिवारी ने आदेश जारी किया.
बुधवार शाम छह बजे तक दो करोड़ से अधिक लोगों ने किया स्नान.
बता दें कि महाकुंभ के पांचवें स्नान पर्व माघी पूर्णिमा पर बुधवार को शाम छह बजे तक
दो करोड़ से अधिक लोगों ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई.
सरकार ने इस दौरान स्नान करने वाले श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कराई.
बुधवार तड़के सुबह से ही चारों दिशाओं से महिला, पुरुष,
बुजुर्ग और बच्चों समेत श्रद्धालुओं का गंगा और संगम घाट की ओर आगमन जारी है.
अभी तक 48.25 करोड़ से अधिक लोगों ने किया स्नान
मेला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को शाम छह बजे तक दो करोड़ से अधिक लोगों ने संगम और गंगा में स्नान किया.
महाकुंभ की शुरुआत से 13 जनवरी से अभी तक 48.25 करोड़ से अधिक लोग यहां स्नान कर चुके हैं.
सभी कल्पवासियों से यातायात नियमों का पालन करने
और केवल अधिकृत पार्किंग का उपयोग करने का अनुरोध किया गया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार सुबह चार बजे से ही लखनऊ में अपने आधिकारिक आवास में बने वार रूम से मेला क्षेत्र की निगरानी की.
उनके साथ डीजीपी प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री ने माघी पूर्णिमा की बधाई देते हुए ‘एक्स’ पर कहा,
”महाकुंभ में आज पवित्र त्रिवेणी में पुण्य स्नान हेतु पधारे सभी पूज्य साधु संतों, धर्माचार्यों, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन.
भगवान श्री हरि की कृपा से सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य का वास हो.
मां गंगा, यमुना और सरस्वती सभी के मनोरथ पूर्ण करें, यही कामना है.”