PM Modi US Visit: अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक के बाद एक बड़ी मीटिंग चल रही है. अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) माइकल वाल्ट्ज से मुलाकात समाप्त होते ही एलन मस्क पहुंचे.
खास बात ये रही कि एलन मस्क परिवार के साथ मीटिंग करने पहुंचे.
PM Modi US Visit:पीएम मोदी के साथ बैठकों में विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल भी मौजूद हैं.
एलन मस्क के साथ मीटिंग के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा,
” मस्क के साथ वाशिंगटन डीसी में बहुत अच्छी मुलाकात हुई.
Had a very good meeting with @elonmusk in Washington DC. We discussed various issues, including those he is passionate about such as space, mobility, technology and innovation. I talked about India’s efforts towards reform and furthering ‘Minimum Government, Maximum Governance.’ pic.twitter.com/7xNEqnxERZ
— Narendra Modi (@narendramodi) February 13, 2025
हमने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, जिनमें स्पेस, मोबिलिटी, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन जैसे मुद्दे भी शामिल हैं, जिनके प्रति वह पैसनेट हैं.
मैंने रिफॉर्म और ‘मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्नमेंट ‘ को आगे बढ़ाने की दिशा में भारत के प्रयासों के बारे में बात की.”
प्रधानमंत्री मोदी वर्तमान में अमेरिका की दो दिवसीय यात्रा पर हैं.
यहां पहुंचने पर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत हुआ.
Met USA’s Director of National Intelligence, @TulsiGabbard in Washington DC. Congratulated her on her confirmation. Discussed various aspects of the India-USA friendship, of which she’s always been a strong votary. pic.twitter.com/w2bhsh8CKF
— Narendra Modi (@narendramodi) February 13, 2025
आज ही पीएम मोदी की व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात होने वाली है.
डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के लिए सत्ता संभालने के बाद पीएम मोदी की यह पहली संयुक्त राज्य अमेरिका यात्रा है.
Had a fruitful meeting with NSA @michaelgwaltz. He has always been a great friend of India. Defence, technology and security are important aspects of India-USA ties and we had a wonderful discussion around these issues. There is strong potential for cooperation in sectors like… pic.twitter.com/5w3Gv2lMJ6
— Narendra Modi (@narendramodi) February 13, 2025
खास बात ये है कि पीएम मोदी दुनिया के चौथे नेता हैं,
जिन्हें राष्ट्रपति ट्रंप ने मिलने के लिए आमंत्रित किया है.
अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा और अन्य अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर पीएम मोदी का स्वागत किया.