PM Modi US Visit: NSA माइकल वाल्ट्ज और एलन मस्क से पीएम मोदी की मुलाकात

0
43
PM Modi

PM Modi US Visit: अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक के बाद एक बड़ी मीटिंग चल रही है. अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) माइकल वाल्ट्ज से मुलाकात समाप्त होते ही एलन मस्क पहुंचे.

खास बात ये रही कि एलन मस्क परिवार के साथ मीटिंग करने पहुंचे.

PM Modi US Visit:पीएम मोदी के साथ बैठकों में विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल भी मौजूद हैं.

PM Modi US Visit

एलन मस्क के साथ मीटिंग के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा,

” मस्क के साथ वाशिंगटन डीसी में बहुत अच्छी मुलाकात हुई.

हमने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, जिनमें स्पेस, मोबिलिटी, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन जैसे मुद्दे भी शामिल हैं, जिनके प्रति वह पैसनेट हैं.

मैंने रिफॉर्म और ‘मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्नमेंट ‘ को आगे बढ़ाने की दिशा में भारत के प्रयासों के बारे में बात की.”

प्रधानमंत्री मोदी वर्तमान में अमेरिका की दो दिवसीय यात्रा पर हैं.

यहां पहुंचने पर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत हुआ.

आज ही पीएम मोदी की व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात होने वाली है.

डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के लिए सत्ता संभालने के बाद पीएम मोदी की यह पहली संयुक्त राज्य अमेरिका यात्रा है.

खास बात ये है कि पीएम मोदी दुनिया के चौथे नेता हैं,

जिन्हें राष्ट्रपति ट्रंप ने मिलने के लिए आमंत्रित किया है.

अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा और अन्य अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर पीएम मोदी का स्वागत किया.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here