Sunita Williams To Return Earth:नासा की अनुभवी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स आठ महीने के लंबे अंतरिक्ष मिशन के बाद 19 मार्च को पृथ्वी पर वापस लौटेंगी.
Sunita Williams To Return Earth:फिलहाल वह अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की कमांडर हैं और जल्द ही अपने कार्यभार को नए कमांडर को सौंपेंगी.
दरअसल,Crew-10 मिशन 12 मार्च को लॉन्च होगा, जो ISS के लिए छह महीने की अवधि के मिशन पर जाएगा.
हस्तांतरण प्रक्रिया एक सप्ताह में पूरी होगी,
जिसके बाद सुनीता विलियम्स और उनके साथी यात्री बुच विलमोरे स्पेसएक्स के क्रू ड्रैगन कैप्सूल में सवार होकर पृथ्वी के लिए रवाना होंगे.
19 मार्च को दोनों अंतरिक्ष यात्री धरती पर लौट आएंगे.
हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्पेसएक्स के सीईओ एलोन मस्क से अपील की कि वे विलमोर और विलियम्स की पृथ्वी पर जल्द वापसी में मदद करें.
यह अपील मिशन को जल्द समाप्त करने के अनुरोध के तहत की गई थी.
हालांकि, नासा ने स्पष्ट किया है कि मिशन उनकी योजना के अनुसार ही पूरा होगा.
Crew-10 कैप्सूल की लॉन्चिंग के बाद ही क्रू-7 की वापसी प्रक्रिया शुरू होगी.
स्पेसएक्स का क्रू ड्रैगन कैप्सूल क्या है?
स्पेसएक्स और नासा की यह साझेदारी अंतरिक्ष यात्रा को अधिक सुगम
और कुशल बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है.
क्रू ड्रैगन कैप्सूल को नासा के क्रू प्रोग्राम के तहत लगभग $3 बिलियन की फंडिंग से विकसित किया गया है.
Houston स्थित Axiom इस योजना को आगे बढ़ाने के लिए नई रणनीतियों पर काम कर रहा है.
इस सहयोग से भारतीय, पोलैंड और हंगरी के सरकारी अंतरिक्ष यात्रियों के लिए भी नई संभावनाएं खुलेंगी.
सुनीता विलियम्स की वापसी के बाद नए अंतरिक्ष स्टेशन कमांडर की नियुक्ति होगी.
Crew-10 मिशन अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में छह महीने तक रिसर्च करेगा.
बता दें कि स्पेसएक्स और नासा भविष्य में और अधिक अंतरिक्ष यात्राएं संभव बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं.