America deported 116 Indians:पैरों में जंजीरें, हाथों में हथकड़ियां… अमेरिका ने फिर किया 116 भारतीयों को किया डिपोर्ट

0
47
America deported 116 Indians

America deported 116 Indians:अमेरिका से 116 अवैध प्रवासियों को लेकर एक विमान शनिवार रात अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा. यह दूसरी बार है, जब डोनाल्ड ट्रंप के पिछले महीने अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद भारतीयों को निर्वासित किया गया है.

America deported 116 Indians:डिपोर्ट हुए लोगों ने बताया कि पूरी यात्रा के दौरान उनके हाथों में हथकड़ियां लगाई गई थीं.

पैरों को जंजीरों से जकड़ा गया था.

कुछ यात्रियों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई तो कुछ ने कहा कि ये उनकी सुरक्षा के लिए था.

पिछली बार जब अमेरिका ने 104 भारतीयों को डिपोर्ट किया था,

तब भी ऐसे ही अमानवीय व्यवहार की खबरें आई थीं. इसके कारण हंगामा मच गया था.

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की तो आलोचना हुई ही थी,

भारत सरकार को भी सवालों के घेरे में लिया गया था.

संसद तक मामला पहुंचा था. विदेश मंत्री एस जयशंकर को राज्यसभा में जवाब देना पड़ा था.

उन्होंने कहा था कि वो अमेरिकी सरकार से इस विषय पर बात करेंगे, ताकि ऐसा फिर से ना हो.

विदेश मंत्री ने सदन में कहा था,

निर्वासित लोगों को लाने वाले तीसरे विमान के 16 फरवरी को पहुंचने की उम्मीद है.

America deported 116 Indians:इससे पहले पांच फरवरी को अमेरिका का एक सैन्य विमान भारत के विभिन्न राज्यों के 104 “अवैध प्रवासियों” को लेकर अमृतसर पहुंचा था.

ट्रंप प्रशासन ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई के तहत इन लोगों को भारत निर्वासित किया था.

इस बीच, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने “अवैध” भारतीय प्रवासियों को लेकर एक और विमान के अमृतसर हवाई अड्डे पर आने की संभावना पर शुक्रवार को सवाल उठाया.

मान ने केंद्र सरकार पर पंजाब को बदनाम करने का आरोप लगाया.

मान ने शुक्रवार शाम अमृतसर में पत्रकारों से कहा, “भाजपा नीत केंद्र सरकार हमेशा पंजाब के साथ भेदभाव करती है.

वह राज्य को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ती.”

उन्होंने कहा, “एक साजिश के तहत वे पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.”

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here