New Delhi Railway Station Stampede:नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़,महाकुंभ जाने के लिए उमड़ी थी भीड़ 18 की मौत,कई घायल

0
74
New Delhi Railway Station Stampede

New Delhi Railway Station Stampede: महाकुंभ के लिए नई दिल्ली से रेलवे स्टेशन से प्रयागराज जा रहे लोगों के बीच नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14-15 पर भगदड़ मच गई.

वहां मौजूद कई लोग भगदड़ का शिकार हो गए.

चश्मदीदों ने बताया कि वहां कई बच्चे दब गए, लोग आपस में बिछड़ गए.

हालांकि रेलवे की तरफ से दावा किया गया है कि वहां कोई भगदड़ नहीं मची है.

एलएनजेपी अस्पताल के चीफ कैजुएल्टी मेडिकल ऑफिसर (Chief Casualty Medical Officer) ने जानकारी दी कि इस हादसे में 3 बच्चों समेत 18 लोगों की मौत हुई है और 25 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

रेलवे पुलिस के मुताबिक-भीड़ अचानक बहुत ज्यादा आ गई, जिस वजह से ये हुआ.

बता दें कि महाकुंभ में जाने के लिए स्टेशन के भीतर और बाहर भारी भीड़ जमा हो गई थी.

चश्मदीदों का कहना है कि अचानक भीड़ आई और लोग एक के ऊपर एक चढ़ गए और ये हादसा हो गया.

रेलवे ने इस हादसे की हाई लेवल जांच के आदेश दे दिए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में मारे जाने वालों के प्रति श्रद्धांजलि प्रगट की है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी हादसे में मारे गए लोगों के श्रद्धांजलि अर्पित की है.

वहां मौजूद लोगों में से एक शख्स ने बताया, “स्टेशन पर बहुत भीड़ है. मेरा भाई मुझसे बिछड़ गया है.

वो अंदर ही है ट्रेन में. स्टेशन पर भगदड़ मच गई, जिससे मेरा भाई बिछड़ गया.”

एक अन्य शख्स ने बताया कि प्लेटफॉर्म पर अचानक भगदड़ मच गई.

कई बच्चे पैरों के नीचे दब गए.

जो लोग ग्रुप में आए थे उनमें से कई अंदर रह गए कई स्टेशन के बाहर हैं, वहां बहुत बुरे हाल हैं.

नॉर्थ रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कोई भगदड़ नहीं हुई है.

यह केवल एक अफवाह है. उत्तर रेलवे प्रयागराज के लिए दो विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बना रहा था.

सूत्रों के मुताबिक, प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेनों के रद्द होने के कारण स्टेशन पर भारी भीड़ जमा हो गई थी.

अचानक हुई ट्रेन कैंसिलेशन की घोषणा के बाद यात्री घबरा गए,

जिससे अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ की स्थिति बन गई.

रेलवे अधिकारी इस पूरी घटना की जांच कर रहे हैं कि ट्रेनें क्यों रद्द की गईं और क्या पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई थीं या नहीं.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मौजूद एक यात्री ने कहा कि अगर हमें बाहर रोका जा रहा है तो प्लेटफॉर्म पर ट्रेन को भी रुकवाओ.

ऐसा तो नहीं होगा कि हम स्टेशन के बाहर खड़े हैं और ट्रेनें आ रही हैं और जा रही हैं.

एक अन्य यात्री ने कहा, एक घंटे पहले से प्लेटफॉर्म पर खड़ा था,

लेकिन ट्रेन में नहीं चढ़ पाया, इतनी भारी भीड़ थी.

टॉयलेट में, सीढ़ियों पर हर जगह लोग भरे हुए थे.

यात्री ट्रेन में ठीक से चढ़ पाएं ऐसा कोई मदद करने वाला प्लेटफॉर्म पर नहीं था.

इस घटना को लेकर यात्रियों में नाराजगी देखी जा रही है और रेलवे पर सवाल उठने लगे हैं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here