US Deports Indian Migrants:अमेरिका से निर्वासित 112 भारतीय पहुंचे अमृतसर

0
32
US Deports Indian Migrants

US Deports Indian Migrants:अमेरिका से निर्वासित 112 अवैध प्रवासी रविवार को भी अमृतसर पहुंचे.

अमेरिकी सेना का ग्लोबमास्टर सी-17 विमान (Globemaster C-17 aircraft) रविवार आधी रात करीब 10.20 बजे उनको लेकर श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा.

US Deports Indian Migrants:इन सभी को हथकडि़यां लगाकर अमेरिकी सेना की देखरेख में भारत लाया गया. इसमें पंजाब के 31, हरियाणा के 44 और गुजरात के 33, उत्तरप्रदेश के दो और हिमाचल व उत्तराखंड के एक-एक युवा शामिल हैं.

विमान के लैंड होने के बाद सभी को एयरपोर्ट पर पहले से मौजूद भारत के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के हवाले कर दिया गया.

एयरपोर्ट पर सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद सुबह तीन बजे के बाद वे बाहर आए.

उनको पुलिस की देखरेख में गाड़ियों में बिठाकर रवाना किया गया.

इससे पहले शनिवार को भी 116 भारतीय अमृतसर लौटे थे, जिनमें 33 हरियाणा के थे.

शनिवार को लौटे 33 युवाओं में से सबसे ज्यादा पंजाब से सटे जिलों से ही हैं.

ये भी पढ़ें:America deported 116 Indians:पैरों में जंजीरें, हाथों में हथकड़ियां… अमेरिका ने फिर किया 116 भारतीयों को किया डिपोर्ट

सबसे ज्यादा करनाल जिले के आठ, कैथल के सात, कुरुक्षेत्र के तीन, अंबाला के चार, यमुनानगर, पंचकूला व पानीपत से दाे-दो, हिसार, भिवानी, रोहतक, सोनीपत व जींद से एक-एक युवक अमेरिका से लौटे हैं.

शनिवार को अमेरिका से डिपोर्ट अवैध प्रवासी भारतीयों में कुरुक्षेत्र के पिहोवा का साहिल वर्मा भी शामिल है.

पुलिस को वह पॉक्सो और अन्य आपराधिक मामलों में वांछित था.

उसके खिलाफ 14 मई, 2022 को दर्ज मामले में लकुआउट नोटिस जारी किया गया था.

कुरुक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि साहिल वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है.

बाकी सभी 32 युवाओं को उनके घर भेज दिया गया है.

दूसरे व तीसरे जत्थे में डिपोर्ट किए गए सभी युवाओं पर हरियाणा की एसआईटी के निर्देश लागू होंगे.

निर्देशों के तहत जिला पुलिस सभी के घर जाकर उनकी शिकायत दर्ज करेगी.

जिस ट्रैवल एजेंट और बिचौलियों ने युवाओं को डंकी रूट से अमेरिका भेजा था,

उनको जिला पुलिस गिरफ्तार करेगी.

पहली जत्थे में अमेरिका से निर्वासित 34 लोगों में मात्र 8 ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है,

जबकि 26 ने शिकायत देने से मना कर दिया.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here