Chief Election Commissioner:ज्ञानेश कुमार भारत के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त होगे.बीते साल मार्च में चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किए गए ज्ञानेश कुमार अगर नए CEC बनते हैं तो वह निवर्तमान राजीव कुमार की जगह लेंगे.
Chief Election Commissioner:सूत्रों के हवाले से बताया कि ज्ञानेश कुमार नए CEC की रेस में सबसे आगे हैं.
अगर ज्ञानेश कुमार की नियुक्ति की पुष्टि हो जाती है, तो वह इस साल के अंत में बिहार विधानसभा चुनाव और अगले साल बंगाल,
असम और तमिलनाडु में होने वाले चुनावों की देखरेख करेंगे.
केरल कैडर के 1988 बैच के IAS अधिकारी ज्ञानेश कुमार तीन सदस्यीय पैनल के 2 आयुक्तों में से वरिष्ठ हैं.
रिटायरमेंट से पहले राजीव कुमार इस तीन सदस्यीय पैनल का नेतृत्व कर रहे थे.
पैनल के दूसरे आयुक्त उत्तराखंड कैडर के अधिकारी सुखबीर सिंह संधू हैं.
हालांकि, ज्ञानेश कुमार के नामांकन की अभी पुष्टि नहीं हुई है.
विपक्षी कांग्रेस ने इस बात पर आपत्ति जताई है कि नए CEC के नाम की घोषणा में जल्दबाजी की जा रही है.
61 साल के ज्ञानेश कुमार पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय का हिस्सा थे.
अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को खत्म करने और पूर्व राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने वाले विधेयक का मसौदा तैयार करने में भी उन्होंने मदद की थी.
वे तब गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव (कश्मीर संभाग) थे.
Chief Election Commissioner:गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के बारे में सुप्रीम कोर्ट के मामले से संबंधित दस्तावेजों को भी संभाला.
सूत्रों ने कहा कि ज्ञानेश कुमार गृह मंत्री अमित शाह के करीबी माने जाते हैं.
वह पिछले साल जनवरी में सहकारिता मंत्रालय के सचिव के रूप में सिविल सेवा से सेवानिवृत्त हुए,
जिसका नेतृत्व भी अमित शाह करते हैं.
इससे पहले उन्होंने संसदीय कार्य मंत्रालय में सचिव के रूप में भी काम किया है.
कांग्रेस के नेतृत्व वाली UPA सरकार में उन्हें रक्षा मंत्रालय में तैनात किया गया था.
ज्ञानेश कुमार ने कानपुर में भारतीय इंजीनियरिंग संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की है.
इसके अलावा उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट्स ऑफ इंडिया से बिजनेस फाइनेंस की भी पढ़ाई की है.
ज्ञानेश कुमार ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पर्यावरण अर्थशास्त्र की भी पढ़ाई की है.