WTC 6th Day : आखिरी दिन क्या होगा न्यूजीलैंड का गेम प्लान, Tim Southee ने लगाए छक्के

0
251
WTC Final

नई दिल्ली : WTC 6th Day :  भारत और न्यूजीलैंड में से कौन सी टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतेगी,

इसका फैसला आज हो जाएगा.

पांचवें दिन भारत ने न्यूजीलैंड पर 32 रन की बढ़त हासिल कर ली थी.

आखिरी दिन कीवी टीम का क्या प्लान होगा, तेज गेंदबाज टिम साउदी ने इसका खुलासा किया.

उन्होंने कहा कि मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकलकर जिस तरह हमने पहली पारी में बढ़त ली, वो शानदार रहा.

अब आखिरी दिन का पहला सेशन अहम होगा.

जिस टीम ने भी इसमें बेहतर प्रदर्शन किया, मैच का पलड़ा उसकी तरफ झुक जाएगा.

पांचवें दिन का खेल खत्म होने के बाद साउदी ने कहा कि हम 50 रन से अधिक की बढ़त हासिल करना चाहते थे.

लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की और हमें दबाव में ला दिया.

इसके बावजूद हम 30 रन से ज्यादा की बढ़त लेने में सफल रहे, जो टीम का हौसला बढ़ाने वाला रहा. हालांकि,

आप एक टीम के रूप में और ज्यादा चाहते हैं.

मुझे पूरी उम्मीद है कि आखिरी दिन लोगों को रोमांचक क्रिकेट देखने को मिलेगी.




साउदी ने आगे कहा कि भारतीय बल्लेबाजी शानदार है : Tim Southee

साउदी ने आगे कहा कि भारतीय बल्लेबाजी शानदार है. भारत के दो श्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली और

चेतेश्वर पुजारा इस वक्त क्रीज पर मौजूद हैं. ऐसे में हमें आखिरी दिन अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा.

ऐसे में पहले दो घंटे दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होंगे और इसी दौरान खेल का रुख तय हो जाएगा.

हम सुबह पिच और मौसम को देखेंगे और फिर अपना गेम प्लान तैयार करेंगे.

हालांकि, हमें पता है कि आगे मुश्किल दिन हमारा इंतजार कर रहा है.

जिस मोड़ पर मैच है. वहां से तीनों नतीजे आने की उम्मीद है.

WTC 5th Day : भारत ने 32 रन की बढ़त हासिल की

बता दें कि पांचवें दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने न्यूजीलैंड पर 32 रन की बढ़त हासिल कर ली है.

विराट कोहली 8 और चेतेश्वर पुजारा 12 रन पर खेल रहे हैं.

इससे पहले, न्यूजीलैंड ने भारत के 217 रन के जवाब में पहली पारी में 249 रन बनाए.

टिम साउदी का भी इसमें अहम रोल रहा. उन्होंने अपनी टीम के लिए 30 रन जोड़े.

पहली पारी के आधार पर न्यूजीलैंड ने भारत पर 32 रन की बढ़त हासिल की थी.

भारत ने दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 64 रन बनाए.

रोहित शर्मा (30) और शुभमन गिल (8) रन बनाकर आउट हुए. दोनों विकेट टिम साउदी ने ही लिए थे.




टिम साउदी ने जितने छक्के लगाए, उतने तो दिग्गजों के लिए भी ख्वाब हैं

टिम साउदी न्यूजीलैंड की मौजूदा टीम के सबसे सफल गेंदबाज हैं.

उनकी स्विंग गेंदबाजी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में भारतीय बल्लेबाजों को खासा परेशान कर रही है.

32 साल के टिम साउदी ने भारत के खिलाफ (IND vs NZ WTC Final) खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप

के फाइनल में 46 गेंद पर 30 रन बनाए.

उन्होंने अपनी पारी में दो छक्के लगाए.

साउदी ने इसके साथ ही टेस्ट करियर में अपने कुल छक्कों की संख्या 75 पहुंचा दी.

इस मैच से पहले साउदी और रिकी पोंटिंग 73-73 छक्कों के साथ बराबरी पर थे.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here