नई दिल्ली: Realme Narzo 30 : स्मार्टफोन निर्माता Realme ने भारतीय मार्केट में दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं.
फोन का नाम तो एक ही है लेकिन यह 4G और 5G वेरिएंट के साथ आता है.
ऐसे में जो दो फोन आज लॉन्च किए गए हैं वो Realme Narzo 30 4G और Realme Narzo 30 5G हैं.
इसके साथ ही कंपनी ने स्मार्ट टीवी और बड्स भी लॉन्च किए हैं.
तो चलिए जानते हैं इस फोन की कीमत, ऑफर्स, उपलब्धता और फीचर्स.
Realme Narzo 30 4G और 5G : Price
इसका पहला वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 12,499 रुपये है.
वहीं, दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 14,499 रुपये है.
यह फोन रेसिंग ब्लू और रेसिंग सिल्वर कलर में खरीदा जा सकेगा। यह इसके 4G वेरिएंट की कीमत है.
इसकी सेल 29 जून दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर आयोजित की जाएगी.
इसके साथ 500 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा.
वहीं, Realme Narzo 30 के 5G वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है.
यह इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है.
इसकी सेल 30 जून दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर आयोजित की जाएगी.
Realme Narzo 30 : Features
इसमें 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है.
यह 90 हर्ट्ज अल्ट्रा स्मूद डिस्प्ले के साथ आता है.
इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2400 है.
इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.5 फीसद है। इसमें 180 हर्ट्ज टच सैंपलिंग डिस्प्ले दिया गया है.
यह फोन 2.2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो 700 प्रोसेसर से लैस है.
यह फोन दो वेरिएंट के साथ आता है। यह 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है.
इसमें ग्राफिक्स के लिए ARM माली-G57 दिया गया है.
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है.
इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है.
वहीं, दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। तीसरा 2 मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाइट लेंस है.
इसमें नाइट फिल्टर्स, सुपर नाइटस्केप, अल्ट्रा 48एमपी मोड, पैनोरामा, पोट्रेट मोड.
टाइम-लैप्स, एडीआर, अल्ट्रा मैक्रो जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
फोन में 16 मेगापिक्सल का इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा दिया गया है.
इसका अपर्चर f/2.1 है। यह फोन realme UI 2.0 पर आधारित एंड्रॉइड 11 पर काम करता है.