former Union Minister Maneka Gandhi

Former Minister Maneka Gandhi के खिलाफ वेटरनरी डॉक्टरों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा. जबलपुर में वेटरनरी डॉक्टरों ने प्रदर्शन कर मेनका गांधी से माफी की मांग की.

जबलपुर: Former Minister Maneka Gandhi के खिलाफ पशु चिकित्सकों और छात्रों में भारी गुस्सा है. वायरल ऑडियो पर भड़के BJP MLA.

जबलपुर के नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय (Nanaji Deshmukh Veterinary University) के पशु चिकित्सकों और छात्रों में,

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद मेनका गांधी के खिलाफ भारी गुस्सा है.

छात्रों ने उनके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया है और उनके फोटो जलाए हैं.

छात्रों ने उनसे माफी मांगने की मांग की है.


दरअसल, मेनका गांधी ने एक पशु चिकित्सक से फोन पर बात करने के दौरान न केवल उसे धमकी दी बल्कि गालियां भी दीं.

former Union Minister Maneka Gandhi

डॉक्टर 21 जून को मेनका गांधी के कथित ऑडियो का विरोध कर रहे हैं

जिसमें वे आगरा के एक वेटरनरी डॉक्टर के साथ अभद्रता और गाली-गलौज करते हुए सुनाई पड़ रही हैं.


गांधी और एक पशु चिकित्सक के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत का,

एक कथित ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है,

जहां एक कुत्ते की कथित खराब तरीके से की गई सर्जरी के लिए डॉक्टर को गाली देते

और धमकाते हुए एक महिला की आवाज सुनी जा सकती है.

ऑडियो 21 जून का है जब आगरा के वेटरनरी डॉक्टर एल.एन गुप्ता को मेनका गांधी ने फोन किया था.

डॉक्टर ने एक जून को एक कुत्ते की सर्जरी की थी जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई.

पीड़ित डॉक्टर का आरोप है कि इसी बात को लेकर मेनका गांधी गुस्सा थीं,

और उनसे गाली-गलौज करने लगीं.

बीजेपी सांसद के इस व्यवहार से पशु चिकित्सक आहत हैं.

वायरल ऑडियो क्लिप पर बीजेपी के विधायक और पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने ट्विटर पर,

Former Minister Maneka Gandhi को आड़े हाथों लिया है कहा कि उन्हें शर्म आती है कि मेनका भाजपा से सांसद है.



उन्होंने लिखा है, “विगत दिवस सांसद श्रीमती मेनका गांधी ने पशु चिकित्सक से जिन शब्दों में बात की,

उससे वेटरनरी कॉलेज जबलपुर घटिया सिद्ध नहीं हो जाता है,

परंतु यह जरूर सिद्ध हो जाता है कि मेनका गांधी निहायत ही घटिया महिला हैं.

मैं शर्मिंदा हूँ कि ये मेरी पार्टी की सांसद (नेता नही) हैं.”

इधर, भारतीय पशु चिकित्सा संघ ने भी कथित रूप से पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी द्वारा पशु चिकित्सक समुदाय के खिलाफ इस्तेमाल की गई भाषा की निंदा की है.

Follow us on Facebook

Subscribe to us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here