नई दिल्ली: Uttrakhand CM तीरथ सिंह रावत जल्द इस्तीफा देंगे.
दिल्ली में डेरा जमाए बैठे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर जाकर मुलाक़ात की.
बीते तीन दिनों में दोनों नेताओं की यह दूसरी मुलाक़ात है, इससे सियासी अटकलों का दौर शुरू हो गया है.
Uttrakhand CM तीरथ सिंह रावत ने पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद मीडिया से कहा कि पार्टी लीडरशिप के साथ आगामी चुनाव पर बात हुई.
केंद्र सरकार की योजनाएं पर बात हुई, हम उन्हें जनता तक कैसे ले जाएं.
सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी आलाकमान ने संवैधानिक दिक्क्तों का हवाला देकर,
तीरथ सिंह रावत से इस्तीफा देने के लिए कहा है.
अगले सीएम को लेकर विधायक दल की बैठक में फैसला लिया जाएगा.
सूत्रों ने कहा कि कोई मौजूदा विधायक ही अगला सीएम होगा.
ये भी पढ़ें: CM Tirath Singh Rawat को अचानक आज दिल्ली बुलाया गया
बता दें कि पौड़ी से लोकसभा सांसद CM Tirath Singh Rawat ने ,
इसी साल 10 मार्च को मुख्यमंत्री का पद संभाला था.
अपने पद पर बने रहने के लिए 10 सितम्बर तक,
उनका विधानसभा सदस्य निर्वाचित होना संवैधानिक बाध्यता है.
उत्तराखंड में उपचुनाव को लेकर सवाल पर तीरथ सिंह रावत ने सीधे जवाब से बचते हुए,
कहा कि उप चुनाव का विषय चुनाव आयोग का है.
चुनाव आयोग जब भी निर्णय लेगा, उपचुनाव होंगे.
चुनाव आयोग जो भी फैसला करेगा, वह स्वीकार होगा.
प्रदेश में फिलहाल विधानसभा की दो सीटें, गंगोत्री और हल्द्वानी रिक्त हैं जहां उपचुनाव कराया जाना है.
चूंकि राज्य में अगले ही साल फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव होना प्रस्तावित है
और इसमें साल भर से कम समय बचा है,
ऐसे में कानून के जानकारों का मानना है कि उपचुनाव कराए जाने का फैसला,
निर्वाचन आयोग के विवेक पर निर्भर करता है.
इसी को देखते हुए रावत को इस्तीफा देने के लिए कहा गया है.
Uttrakhand CM तीरथ सिंह रावत को त्रिवेंद्र सिंह रावत की जगह पर मुख्यमंत्री पद की कमान दी गई थी.