MP Sanjay Singh Akhilesh Yadav

लखनऊ:  Sanjay Singh Akhilesh Yadav: आम आदमी पार्टी राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने शनिवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) से लखनऊ में मुलाकात की.

इस मुलाकात के बाद सियासी अटकलें तेज हो गई हैं. कयास लगा जा रहे हैं कि क्या आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आम-सपा का गठबंधन हो सकता है.

उत्‍तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके मद्दे राजनीतिक दलों की गतिविधियां तेज हो गईं हैं.



आप सांसद सिंह ने न्‍यूज एजेंसी से बातचीत में अखिलेश यादव से मुलाकात की बात स्वीकार करते हुए,

Sanjay Singh Akhilesh Yadav :सांसद संजय सिंह कहा कि उन्होंने सपा अध्यक्ष को जन्मदिन की बधाई दी और प्रदेश के मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की.

दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात लखनऊ स्थित सपा के प्रदेश मुख्यालय में हुई.



राज्य में विधानसभा चुनावों में चंद महीने बाकी रह गए हैं,

आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रदेश प्रभारी की अखिलेश से मुलाकात के राजनीतिक निहितार्थ निकाले जा रहे हैं.

हालांकि इस बारे में पूछे जाने पर संजय सिंह ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.



इस सवाल पर कि क्या आगामी विधानसभा चुनाव में SP-AAP का गठबंधन हो सकता है,

सांसद संजय सिंह  ने कहा, हम अभी इस बारे में कुछ भी नहीं कह सकते.

BSP सुप्रीमो मायावती ने कहा था कि समाजवादी पार्टी की यह लाचारी है,

वह उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव छोटी पार्टियों के साथ मिलकर लड़ेगी.

मायावती ने कहा कि समाजवादी पार्टी ऐसा इसलिए करने पर मजबूर हैं

क्योंकि देश की अधिकतर बड़ी व प्रमुख पार्टियां चुनाव में इनसे किनारा करना ही ज़्यादा बेहतर समझती हैं.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं.

आम आदमी पार्टी राज्य के सियासी मैदान में अपने कदम जमाने की कोशिश कर रही है

और विभिन्न मुद्दों पर राज्य की भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत सरकार को घेर रही है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here