लखनऊ: UP Zila Panchayat :उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत का चुनाव काफी अहम माना जा रहा है.
जिला पंचायत का चुनाव काफी अहम माना जा रहा है.
शनिवार को वोटिंग के बाद 75 जिलों के परिणाम आ चुके हैं.
UP Zila Panchayat : इनमें 67 सीटों पर कब्जा जमाकर बीजेपी ने अपना परचम लहरा दिया है. Akhilesh Yadav को मात्र 5 सीटों से संतोष करना पड़ा है.
इसके अलावा लोकदल, निर्दलीय और जनसत्ता दल को 1-1 सीट मिली है.
लखनऊ, कानपुर, जौनपुर, हाथरस समेत 67 जिलों में बीजेपी के प्रत्याशियों ने जोरदार जीत हासिल की है.
29 जून को 75 जिला पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन हुआ था.
और बीजेपी (BJP) भारी जीत के लिए तैयार है.
बीजेपी जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में 60 से अधिक सीटें जीतने के अनुमान के साथ आगे बढ़ी है.
चुनाव में 75 सीटें दांव पर हैं.
अखिलेश यादव की पार्टी के केवल छह सीटें जीतने का अनुमान है.
साल 2016 के जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में.
अखिलेश यादव की पार्टी ने 75 में से 60 सीटों पर कब्जा कर लिया था.
हालांकि चुनाव विश्लेषकों का कहना है कि स्थानीय निकाय चुनाव.
इस बात का कोई संकेत देने वाले होने की संभावना नहीं है कि अगले साल विधानसभा चुनाव में हवा किस दिशा में चलेगी.
यूपी जिला पंचायत चुनाव में भाजपा की शानदार विजय विकास, जनसेवा और कानून के राज के लिए जनता जनार्दन का दिया हुआ आशीर्वाद है।
इसका श्रेय मुख्यमंत्री योगी जी की नीतियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम को जाता है। यूपी सरकार और भाजपा संगठन को इसके लिए हार्दिक बधाई।— Narendra Modi (@narendramodi) July 3, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिला पंचायत चुनाव में जीत के लिए उत्तर प्रदेश सरकार और बीजेपी संगठन को बधाई दी है.
इसका श्रेय मुख्यमंत्री योगी जी की नीतियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम को जाता है.
यूपी सरकार और भाजपा संगठन को इसके लिए हार्दिक बधाई.”
प्रयागराज, यानी इलाहाबाद में स्थानीय निकाय चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर प्रदर्शन किया.
इस पर पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया.
उत्तर प्रदेश में लगभग 3,000 जिला पंचायत सदस्य हैं.
इस चुनाव में राज्य के 75 जिलों के अध्यक्षों का चयन होगा.
पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने स्थानीय निकाय चुनाव नहीं लड़ा है.