लखनऊ: Asaduddin Owaisi की पार्टी AIMIM उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 100 सीटों पर लड़ने की रविवार को घोषणा तो सियासी सरगर्मियां शुरू हो गई हैं.
यूपी चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) की एंट्री ने सियासी खलबली को और बढ़ा दिया है.
Asaduddin Owaisi की पार्टी की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें ओवैसी कह रहे हैं कि योगी को दोबारा उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे.
अब ओवैसी के इस चैलेंज पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने 2022 में प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि हम उनके चैलेंज को स्वीकार करते हैं.
BJP candiates won 67 out of 75 district panchayat chairperson seats. I thank BJP workers. BJP will win 2022 elections with huge margin. We’ll win more than 300 seats: Chief Minister Yogi Adityanath pic.twitter.com/fLuJ8RbYmQ
— ANI UP (@ANINewsUP) July 3, 2021
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा,
“असदुद्दीन ओवैसी हमारे देश के एक बड़े नेता हैं.
अगर उन्होंने बीजेपी को 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए चुनौती दी है,
तो बीजेपी के कार्यकर्ता उनकी (असदुद्दीन ओवैसी) चुनौती को स्वीकार करते हैं.
Asaduddin Owaisi के चैलेंज को स्वीकार कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा,
इसमें कोई शक नहीं है कि 2022 में उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार बनाएगी.”
AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वे लोग ओम प्रकाश राजभर की अगुवाई वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी
और छोटी पार्टियों के गठबंधन भागीदारी संकल्प मोर्चा के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश विधान सभा का चुनाव लड़ेंगे.
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के संबंध में हमने 100 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है.
पार्टी ने उम्मीदवारों को चुनने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और हमने उम्मीदवार आवेदन पत्र भी जारी कर दिया है.
उन्होंने आगे कहा, ‘हम ओपी राजभर के ‘भागीदारी संकल्प मोर्चा’ के साथ हैं.
हमारी और किसी पार्टी से चुनाव या गठबंधन के सिलसिले में कोई बात नहीं हुई है.’