नई दिल्ली: Defence Minister Rajnath Singh: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के हर ड्रोन का जवाब देने में सक्षम है.
उचित समय पर सेना उचित फैसला लेती है और आगे भी लेगी.
Defence Minister Rajnath Singh : रक्षा मंत्री शनिवार को श्याम नगर स्थित हरिहरधाम आश्रम अपनी गुरुमाता मिथिलेश द्विवेदी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे.
21 जून को उनका निधन हो गया था.
उन्होने कहा कि सर्जिकल ट्राइक जैसे फैसले लेने में सेना सक्षम है.
वह फैसले लेने के लिए स्वतंत्र है.
उचित समय पर फैसला लेगी.
रक्षामंत्री ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक जैसी अभी जरूरत नहीं है.
लेकिन यदि जरूरत पड़ी तो सेना पीछे नहीं हटेगी.
एक सवाल के जवाब में कहा कि भाजपा हिन्दू-मुस्लिम की राजनीति नहीं करती.
हमारा तो सीधा सा नारा है सबका साथ सबका विकास.
इसी एजेंडें पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार लगातार आगे बढ़ रही है.
और सभी के समान विकास के बारे में सोचती है.
धर्मांतरण के मुद्दे पर कहा कि ऐसा कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है.
और आगे भी सख्त कार्रवाई होगी.
इसकी इजाजत नहीं दी जाएगी.
राज्य सरकार अपने स्तर से कार्रवाई कर रही है.