नई दिल्ली: Thawar Chand Gehlot : केंद्रीय मंत्री Thawar Chand Gehlot को कर्नाटक का राज्यपाल बनाया गया है.
इस खबर से साफ हो गया है कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सरकार में बेहद तेजी से काम हो रहा है.
कहा जा रहा है कि अभी इस तरह के और फैसले भी हो सकते हैं.
Thawar Chand Gehlot : बता दें कि थावरचंद गहलोत इस वक्त आंध्र प्रदेश में अपने मंत्रालय के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे हैं.
बता दें कैबिनेट विस्तार से पहले इस बात की भी चर्चा है कि कई और मंत्रियों को या तो संगठन में भेजा जा सकता है.
या फिर उन्हें संवैधानिक पद दिया जा सकता है. इसके साथ ही कई मंत्रियों के विभाग बदलने की भी खबरें हैं.
कैबिनेट विस्तार से पहले बड़ा फेरबदल, कुछ राज्यपालों का हुआ ट्रांसफर,
तीन नयी नियुक्ति
- पी.एस. मिजोरम के राज्यपाल श्रीधरन पिल्लई का तबादला कर उन्हें गोवा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
- हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य को त्रिपुरा के राज्यपाल के रूप में स्थानांतरित और नियुक्त किया गया है.
- त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस को झारखंड के राज्यपाल के रूप में स्थानांतरित और नियुक्त किया गया है.
- कर्नाटक के राज्यपाल के रूप में थावरचंद गहलोत को नियुक्त किया गया है.
- हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का तबादला कर उन्हें हरियाणा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
- डॉ. हरि बाबू कंभमपति को मिजोरम का राज्यपाल बनाया गया है.
- मगूभाई छगनभाई पटेल को मध्य प्रदेश के राज्यपाल की जिम्मेदारी दी गयी है.
- राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.