Anupriya Patel को मंत्री बनाने से नाराज OP Rajbhar ने Owaisi से मिलाया हाथ

0
559
OP Rajbhar

लखनऊ: OP Rajbhar : मोदी कैबिनेट के विस्तार का साइड इफेक्ट यूपी में आज ही से दिखने लगा है.

अपना दल के अनुप्रिया पटेल को मंत्री पद देने पर निषाद पार्टी आगबबूला हो गई है.

इधर अनुप्रिया पटेल पद और गोपनीयता की शपथ ले रही थीं उधर निशाद पार्टी हमले की तैयारी में लगी थी.

निषाद पार्टी की तरफ से बीजेपी पर वार शुरु हो गए हैं.

उधर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ओमप्रकाश राजभर ने भी मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है,

ओवैसी के साथ मिलकर राजभर बीजेपी को घेरने में लग गए हैं.



OP Rajbhar : सियासत में सभी की भागीदारी जरूरी

बैठक खत्म होने के बाद ओवैसी ने कहा कि यूपी की सियासत अब सिर्फ मु्स्लिम और यादव के आगे पीछे नहीं घूमती रहेगी.

सियासत में सभी की हिस्सेदारी होना जरूरी है.

वहीं ओमप्रकाश राजभर का कहना है कि भागीदारी संकल्प मोर्चा के पास अभी 10 दल के लोग हैं.

उन्होंने कहा कि हमारा साफ कहना है कि जनता को उनका अधिकार दिलाना ही हमारा पहला काम है.

वहीं सीटों के बंटवारे को लेकर ओमप्रकाश ने कहा कि मोर्चा में अभी सीटों के बंटवारे पर कुछ भी तय नहीं हुआ है.

सभी मिलकर सीटों के बंटवारे पर बातचीत कर रहे हैं.

OP Rajbhar

OP Rajbhar : घरेलू बिजली बिल होगा माफ

राजभर ने कहा कि अगर हम सत्ता में आए तो हम घरेलू बिजली बिल माफ करेंगे.

इसके अलावा सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट को लागू करवाएंगे.

गरीबों को मुफ्त इलाज दिए जाने पर भी हमारा मोर्चा काम करेगा.

वहीं ओवैसी का कहना है कि यूपी में समाजवादी पार्टी

और बहुजन समाज पार्टी के अलावा संकल्प भागीदारी मोर्चा एक विकल्प बनकर उभरेगा.

मुख्यमंत्री कौन होगा. इसका फैसला चुनाव के बाद लिया जाएगा.




हमारा ग्राफ पहले के मुकाबले बढ़

ओवैसी ने कहा कि हमारा ग्राफ पिछले विधानसभा चुनावों के मुकाबले में बढ़ा है.

हमारी पार्टी बिहार चुनाव में 20 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और 5 सीटें जीते, यह हमारी उपलब्धि है.

उन्होंने कहा कि अब केवल मुसलमान और यादव गठबंधन से ही यूपी की सियासत नहीं चलेगी.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here