लखनऊ: Ayodhya : अयोध्या में शुक्रवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। एक ही परिवार के 12 लोग सरयू में स्नान करते समय डूब गए.
सभी की खोजबीन में पुलिस और पीएसी के गोताखोरों को लगाया गया है.
सीएम योगी ने भी घटना का संज्ञान लिया है और अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया है.
हादसा गुप्तार घाट पर हुआ है। हादसे का शिकार परिवार आगरा के सिकंदराबाद से अयोध्या घूमने आया था.
सरयू में डूबे लोगों को बचाने के लिए अधिकारियों की टीम बचाव कार्य में लगी है.
Ayodhya : बताया जाता है कि स्नान के दौरान तेज धारा के कारण पहले दो लोग बहे.
इसके बाद एक दूसरे को बचाने के चक्कर में 12 लोग बह गए.
लोगों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस प्रशासन को मामले की जानकारी दी.
घटना की जानकारी मिलते ही खलबली मच गई.
अधिकारियों का दल मौके पर पहुंच गया.
गोताखोरों को तत्काल सरयू में उतारा गया.
पीएसी के गोताखोरों को भी बुलाया गया है.
एनडीआरएफ को भी बुलाने की बात कही जा रही है.
घाट किनारे बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासन के लोग पहुंच गए हैं.
फिलहाल बहे लोगों में से किसी के बारे में पता नहीं चल सका है.