Keshav Prasad Maurya: पूरा विपक्ष मिलकर BJP को हरा नहीं सकता, 22 में बनाएंगे सरकार

0
445
Keshav Prasad Maurya

लखनऊ : Keshav Prasad Maurya: यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले गहमागहमी तेज हो गई है.

सभी दल चुनाव में अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं.

उधर, सत्ताधारी बीजेपी भी अपनी जीत के प्रति आश्वस्त है.




डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने चुनाव को लेकर बयान दिया है.

उन्होंने दावा किया है कि 2022 बीजेपी को 60 फीसदी वोट मिलेगा.

बीजेपी 300 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएगी.

मौर्य ने दावा किया कि पूरा विपक्ष अगर मिलकर चुनाव भी लड़े तो भी बीजेपी को हरा नहीं सकता है.

केंद्र में मोदी जी की सरकार और उत्तर प्रदेश में योगी जी की सरकार ने प्रदेश के विकास का काम किया है.

कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम किया है. प्रदेश में सड़क, बिजली, पानी, की व्यवस्था सुधरी है.

इन्हीं विकास कार्यों के दम पर हम 60 फीसदी से अधिक वोट और 300 से ज्यादा सीटें जीतकर दोबारा सरकार बनाएंगे.




Keshav Prasad Maurya : ओवैसी सोशल मीडिया तक सीमित

मौर्य ने आगे कहा कि यूपी की जनता बीजेपी के साथ हैं.

असदुद्दीन ओवैसी के दावे सिर्फ सोशल मीडिया और मीडिया तक ही सीमित हैं.

जो जमीन पर जाने का काम कर रहे हैं वह सिर्फ बीजेपी के कार्यकर्ता हैं.

मौर्य ने ये भी कहा कि गाजी मियां की मजार पर बहुत सारे लोग जाते हैं.

उनकी अपनी मान्यताएं हैं, लेकिन जो लोग जिस महापुरुष के नाम से पार्टी संचालित कर रहे हैं

उनका वहां पर जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.

Keshav Prasad Maurya : अखिलेश यादव पर निशाना

डिप्टी सीएम ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना भी साधा.

उन्होंने कहा कि यूपी में लोकतंत्र की मर्यादा का पालन करते हुए चुनाव कराए जा रहे हैं.

मैं अखिलेश यादव जी से पूछना चाहूंगा कि 2016 में जब वह सत्ता में थे तब अपने कार्यकाल का तांडव याद करें.

यूपी में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराए जा रहे हैं.




Keshav Prasad Maurya : मायावती को ज्ञान ना देने की नसीहत

मंत्रिमंडल विस्तार पर बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा निशाना साधे जाने को लेकर मौर्य ने कहा कि वे ज्ञान ना दें.

उन्होंने कहा कि मायावती पहले अपनी पार्टी देखें, अपनी पार्टी को बचाएं.

प्रधानमंत्री मोदी ने बहुत लंबे समय तक गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में काम किया है.

पिछले 7 वर्षों से प्रधानमंत्री के तौर पर काम कर रहे हैं. महामारी में बहुत अच्छे तरीके से निपटा गया है.

ये अधिकार प्रधानमंत्री मोदी का है कि मंत्रिमंडल का विस्तार करना है,

किसको रखना है किस को निकालना है. उस पर विपक्षी दल के नेताओं को टिप्पणी नहीं करनी चाहिए.




प्रवीण निषाद की नाराजगी पर भी बोले मौर्य

मौर्य ने निषाद पार्टी के अध्यक्ष प्रवीण निषाद की नाराजगी पर भी बात की.

उन्होंने कहा कि भगवान राम और निषाद राज की बहुत बड़ी प्रतिमा का अनावरण जल्दी होने वाला है.

एक बड़ा कार्यक्रम होने वाला है. हमारे सभी दल चाहे, वह अपना दल हो या निषाद दल हो.

हमारे साथ थे. हमारे साथ हैं और हमारे साथ रहेंगे.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here