CM Pushkar Singh Dhami : पुष्‍कर सिंह धामी ने पीएम मोदी से की मुलाकात

0
257
CM Pushkar Singh Dhami

नई दिल्ली : CM Pushkar Singh Dhami : उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार राजधानी दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

ने शनिवार को PM नरेंद्र मोदी  से मुलाकात की.

सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान सीएम धामी ने पीएम मोदी को राज्‍य के हालात

और लंबित परियोजनाओं की जानकारी दी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक,



CM Pushkar Singh Dhami : मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद अपने पहले दिल्ली दौरे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

और भाजपा के अध्यक्ष जे पी नड्डा से भी मुलाकात करेंगे.

इसके अलावा राज्य की लंबित परियोजनाओं के सिलसिले में वह कुछ केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात कर सकते हैं.

उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार राजधानी दिल्ली पहुंचे

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इससे पहले शुक्रवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की.

अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक कोश्यारी से धामी की यह शिष्टाचार मुलाकात राजधानी स्थित महाराष्ट्र सदन में हुई.

धामी को कोश्यारी का करीबी माना जाता है.

जब भगत सिंह कोश्यारी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री थे तब धामी उनके विशेष कार्य अधिकारी हुआ करते थे.




क्‍यों अहम है धामी का दिल्‍ली दौरा

अगले साल उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं

और धामी के पास अब 10 महीने से भी कम का समय बचा हुआ है.

ऐसे में उनके इस दौरे को अहम माना जा रहा है.

वह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चुनावी तैयारियों और भावी रणनीति पर भी चर्चा कर सकते हैं.

धामी ने चार जुलाई को उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.

उधम सिंह नगर जिले के खटीमा सीट से दो बार के विधायक ने तीरथ सिंह रावत की जगह ली है.

मुख्यमंत्री बनने के बाद रावत को छह महीने के भीतर विधानसभा की सदस्यता हासिल करनी थी.

ऐसा संभव नहीं होता देख रावत को पद से इस्तीफा देना पड़ा था ताकि राज्य में कोई संवैधानिक संकट की स्थिति नहीं बने.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here