चेन्नई: Coach P Nagarajan पर कई महिला एथलीटों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.
पी नागराजन पर फिजियोथेरैपी के बहाने महिला एथलीटों से यौन उत्पीड़न करने के आरोपों की जांच पहले से ही चल रही है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी कोच कई साल से महिला एथलीटों का यौन उत्पीड़न करता आ रहा है.
आरोपी के खिलाफ की गई पहली शिकायत के बाद अन्य एथलीटों ने भी आरोपी की घिनौनी हरकतों को उजागर किया है.
जांच के दौरान कई महिला एथलीटों ने आगे आकर आरोपी के खिलाफ जानकारी और गवाही दी है.
आरोपी कोच नागराजन के खिलाफ हाल ही में यौन अपराधों की सात और शिकायतें हुई हैं.
Coach P Nagarajan के खिलाफ नयी शिकायतें आने के बीच जांच में खुलासा हुआ कि वह महिला खिलाड़ियों का ‘फिजियोथैरेपी उपचार’ करने के बहाने यौन उत्पीड़न करता था.
पुलिस के अनुसार वह महिला खिलाड़ियों को सही से प्रशिक्षित होने पर ही बड़े खेल आयोजनों में भाग ले,
पाने की बात कहकर उन पर दबाव डालता था.
यह कहकर उन्हें बरगलाता था कि उसके फिजियोथैरेपी उपचार से ही उन्हें आराम मिल सकता है.
पुलिस ने बताया कि वह सालों तक इस तरह की हरकतों में लिप्त रहा
और उसे यह पक्का भरोसा हो गया कि अभी तक उसके खिलाफ किसी ने शिकायत नहीं की है,
तो उसका कुछ नहीं बिगड़ेगा.
अब नागराजन के खिलाफ यौन अपराधों की सात और शिकायतें मिली हैं.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि ये शिकायतकर्ता भी मामले में हमारी गवाह होंगी.
नागराजन (59) को 19 वर्षीय लड़की की शिकायत के बाद 30 मई को गिरफ्तार किया गया था.
लड़की उसके खिलाफ शिकायत करने वाली पहली खिलाड़ी थी,
जिसने कहा कि उसका सालों तक उत्पीड़न किया गया.