लखनऊ : Terrorist in Lucknow : राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में एटीएस ने सर्च ऑपरेशन में अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं.
सूचना के मुताबिक उनके पास से प्रेशर कुकर बम और विस्फोटक सामान भी मिला है.
संदिग्ध आतंकी किसी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे.
आतंकी होने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया है.
आसपास के घरों को भी खाली कराया गया.
पूरा इलाका छावनी में तब्दील है.
दुबग्गा के पास काकोरी में ATS का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है.
यहां पर फरीदी नगर में कुछ संदिग्ध लोगों के छिपे होने की सूचना मिली थी.
सूचना के बाद पुलिस और एटीएस की टीमें पहुंची.
बताया जा रहा है कि कि जिन दो लोगों को हिरासत में लिया गया है वे अलकायदा के आतंकी हैं.
इनका हैंडलर पाकिस्तान और अफगानिस्तान सीमा से बताया जा रहा है.
Terrorist in Lucknow : चारों तरफ से की गई घेराबंदी
जिस घर में संदिग्ध छिपे होने की सूचना है.
उन्हें घर के अंदर नजरबंद कर दिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है.
घर के चारों तरफ भारी पुलिस फोर्स मौजूद है। घर के चारों तरफ से घेराबंदी की गई है.
घर के आसपास की सड़कें बंद कर दी गईं है.
ताकि इलाके से कोई बाहर न आ सके और न ही बाहर का कोई शख्स अंदर जा सके.
Terrorist in Lucknow : खाली कराया गया इलाका
किसी बड़ी अनहोनी से बचने के लिए पुलिस.
और एटीएस की टीमों ने मकान के आसपास के इलाके को पहले ही खाली करा लिया है.
लोगों को यहां आने-जाने से रोका जा रहा है। आसपास मकानों के लोगों को बाहर निकाल लिया गया है.
Terrorist in Lucknow : बम निरोधक दस्ता भी पहुंचा
बताया जा रहा है कि मौके पर एटीएस के कमांडो भी हैं.
इसके साथ बम निरोधक दस्ता भी मौजूद है.
आशंका है कि संदिग्धों के पास विस्फोटक सामग्री हो सकती है.
इसलिए एटीएस बम निरोधक दस्ता अपने साथ ले गई.
मौके से कुछ विदेशी असलहे भी बरामद हुए हैं.
मलिहाबाद में रहता है मकान मालिक
बताया जा रहा है कि पुलिस और एटीएस ने जिस मकान को घेरा है.
वह मकान मलिहाबाद के शाहिद नाम के युवक का है.
कहा जा रहा है कि उसने यह मकान पंद्रह साल पहले खरीदा था.
बीते दिनों यहां वसीम नाम का एक संदिग्ध युवक नजर आ रहा था.